UP Politics: गलत दांव खेल बैठे BSP सांसद! कांग्रेस में फंसी राह? सपा और RLD का फैसला बना मुश्किल
इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारों का एलान होने में अभी और समय लग सकता है. लेकिन इससे पहले समाजवादी पार्टी अपने सहयोगियों के साथ बात फाइनल करने में लगी हुई है.
![UP Politics: गलत दांव खेल बैठे BSP सांसद! कांग्रेस में फंसी राह? सपा और RLD का फैसला बना मुश्किल BSP MP Danish Ali wrong bet With Congress after Samajwadi Party and RLD alliance against INDIA Alliance UP Politics: गलत दांव खेल बैठे BSP सांसद! कांग्रेस में फंसी राह? सपा और RLD का फैसला बना मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/ba0a74faf22117d46f93485a95e251fa1705714434482899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए औपचारिक गठबंधन की घोषणा कर दी. इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा होने से पहले ही दोनों गठबंधन दलों के बीच बात बन गई है. इससे इंडिया गठबंधन के दल कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती है. सूत्रों की मानें तो सपा कुछ ऐसी सीटें आरएलडी को दे रही है जिसकी डिमांड कांग्रेस के ओर से थी.
दरअसल, अमरोहा से मौजूदा बीएसपी सांसद दानिश अली को पार्टी ने निलंबित कर दिया है. निलंबित किए जाने के बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामने का मन बना लिया है. बीते दिनों उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी देखा गया. जिसके बाद संभावना जताई गई कि वो कांग्रेस के टिकट पर अमरोहा से चुनाव लड़ना चाहते हैं. लेकिन इस संभावना पर शुक्रवार को संकट आता लग रहा है.
इन सीटों पर गठबंधन की बात
सूत्रों की माने तो सपा के साथ गठबंधन में आरएलडी को 7 सीटें मिली है. इन सीटों में ज्यादातर पश्चिमी यूपी की सीटें हैं. सूत्रों की माने तो गठबंधन में आरएलडी को मेरठ, मथुरा, बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा और कैराना सीट मिली है. अगर ऐसा है तो कांग्रेस के लिए इंडिया गठबंधन के जरिए यूपी में राह मुश्किल नजर आ रही है और खास तौर पर सांसद दानिश अली के लिए भी संकट बढ़ते जा रहा है.
अगर ये सीट आरएलडी के खाते में चली जाती है तो फिर दानिश अली को खाली हाथ रहना पड़ सकता है. अभी तक इंडिया गठबंधन में सीटों पर फाइनल बात नहीं बन पाई है. हालांकि इसके लिए अभी तक तीन दौर की बैठक हो चुकी है. ऐसे में देखा जाए तो दानिश अली का बीएसपी से दूरी बनाना और कांग्रेस के साथ नजदीकियां बढ़ाने वाला दांव अभी तक गलत साबित होते नजर आ रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)