UP News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अभी करीब एक साल का वक्त बचा हुआ है लेकिन बीएसपी (BSP) के लिए चुनौती कम होने का नाम ही नहीं लेकर रही है. एक ओर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बीएसपी के कोर वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं पार्टी के नेताओं की सियासी मुलाकत ने दूसरी चुनौती खड़ी कर दी है. अब सांसद कुंवर दानिश अली (Kunwar Danish Ali) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की है. 


पीएम मोदी से बीएसपी सांसद की ये मुलाकात छह अप्रैल को हुई है. इस मुलाकात के बाद सियासी हलचल तेज हो गई. इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी के साथ बीएसपी सांसद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए तस्वीर शेयर की है. हालांकि उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए उसके साथ एक चिट्ठी भी शेयर की है. उन्होंने मुलाकात की जानाकरी देते हुए ट्वीट किया, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से मुलाकात की."



UP Politics: क्या अखिलेश यादव के साथ फिर गठबंधन करेंगे ओम प्रकाश राजभर? जानिए क्यों रही है चर्चा


इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बीएसपा सांसद ने मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए आगे लिखा, "मैंने इस मुलाकात के दौरान जामिला मिलिया इस्लामिया और अपने निर्वाचन क्षेत्र अमरोहा से संबंधि मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने इन मुद्दों को गौर से सुना और वादा किया है. खास तौर पर अमरोहा में जल निकासी की समस्या पर बात हुई." उन्होंने चिट्ठी शेयर करते हुए लिखा, "मैंने निम्नलिखित मुद्दों पर उनका ध्यान आकर्षित किया है."


गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में दो और बीएसपी सांसदों ने विरोधी दलों के नेताओं से मुलाकात की है. पहले जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इसके बाद सांसद रितेश पांडेय ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. जिसके तस्वीरें भी सामने आई थीं. अब फिर से बीएसपी सांसद दानिश अली ने पीएम मोदी से मुलाकात की है.