UP News: रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypoll) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवारों की हार हुई थी. इस चुनाव में आजम खान (Azam Khan) के करीबियों को हार का सामना करना पड़ा था. यहां उपचुनाव में बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. अब इसकी गूंज लोकसभा (Lok Sabha) में सुनाई देने लगी है. बीएसपी (BSP) के सांसद भी अब सपा नेता का समर्थन करने लगे हैं. 


उपचुनाव के दौरान बीजेपी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रशासन का दुरुपयोग करने और वोटर्स को धमकाने का आरोप लगाया था. इसके अलावा आजम खान के भी कई बयान काफी सर्खियों में रहे थे. तब उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. हालांकि लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में आजम खान के करीबी आसिम रजा को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब अमरोहा से बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली ने भी सपा नेता का समर्थन किया है.


UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'BJP ने जनता से वसूली की बना ली योजना', बताया क्यों हुई बसों के किराए में बढ़ोतरी?


सांसद का दावा
लोकसभा में आजम खान पर बोलते हुए बीएसपी सांसद ने कहा, "आपका असली सपना कांग्रेस मुक्त भारत नहीं है, आपका असली सपना विपक्ष मुक्त भारत है और मुस्लिम मुक्त विधायिका है. ये आपने निश्चित कर लिया है. मैं 2019 में अमरोहा से चुनकर आया हूं. मेरे साथ दो और लोग बैठे थे. एक रामपुर को रिप्रजेंट करते थे और एक लक्ष्यद्वीप रिप्रजेंट करते थे. खास तौर पर मुस्लिमों को किनारे किया जा रहा है. कोई केस हुआ और उसमें फैसला आया, अब आजम खान साहब यहां नहीं रहे."


उन्होंने कहा, "लेफ्ट के फैजल साहब थे. उनका कोई केस चल रहा था. उसमें कनविक्शन हो गया. अब वो भी सदस्य नहीं रहे. सबसे गंभीर बात जो मैं कहने जा रहा हूं कि आज भी जिस तरह से कानून मंत्रालय कोर्ट को धमका रहा है. जिस तरह से न्यायपालिका में दबाव बनाकर हो रहा है. आज मद्रास हाईकोर्ट में को शपथ नहीं हुई. इस तरह से हेट स्पीच करने वाले क्या रियाय देंगे. अगर इस तरह से होगा तो क्या न्याय होगी. आज के समय में हर बात पर बुलडोजर चला दिया जाता है."