Lok Sabha Election 2024: कई दिनों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही है. हालांकि अभी तक उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया है. लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश से बीएसपी के सांसद मलूक नागर ने चौंकाने वाला दावा कर दिया है. उन्होंने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए ये बयान दिया है.


बीएसपी सांसद मलूक नागर ने कहा है कि कमलनाथ बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. कांग्रेस की लीडरशीप कमजोर है. कमलनाथ बीजेपी ज्वाईन कर रहे हैं. कांग्रेस की लीडरशीप कमजोर है. पूरा देश कांग्रेस मुक्त हो जायेगा. कांग्रेस पार्टी के मुखिया की साफ सोच नहीं है. देश में विपक्ष कमजोर है. दरअसल, अब कांग्रेस के लिए झटके की खबर मध्य प्रदेश से आ रही है, जहां कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा के साथ आ सकते हैं.


कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें पिछले कई दिनों से लगाई जा रही थी. उनके बारे में कहा जा रहा था कि वह कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया से प्राप्त खबरों की मानें तो राहुल गांधी की न्याय यात्रा के मध्य प्रदेश पहुंचने से पहले ही पार्टी को यह बड़ा झटका लगने वाला है.


UP Politics: अखिलेश यादव से नाराज स्वामी प्रसाद मौर्य बना सकते हैं नई पार्टी, 22 फरवरी को कर सकते हैं एलान


इस वजह से अटकलें तेज
कमलनाथ और नकुलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की खबरों के बीच नकुलनाथ ने अपनी सोशल मीडिया एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक का बायो चेंज कर दिया है और इससे कांग्रेस का नाम हटा दिया है. ऐसे में उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं.


मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से लोकसभा सांसद नकुलनाथ के एक्स प्रोफाइल के बायो से कांग्रेस पार्टी का नाम और लोगो दोनों गायब हैं. ऐसे में सूत्रों की तरफ से खबर आ रही है कि पिता-पुत्र दोनों 19 फरवरी को भाजपा का दामन थाम सकते हैं. कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बारे में बताया जा रहा है कि वह दिल्ली के लिए रवाना होने वाले हैं.