नई दिल्ली. बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा कि नोएडा में फ़िल्म सिटी बने, इसका स्वागत है, लेकिन एक वक्त कांग्रेस की सरकार ने भी ऐसी घोषणा की थी लेकिन फ़िल्म सिटी कभी नहीं बनी लिहाजा सरकार बनवाये, ये स्वागत योग्य होगा. बसपा सांसद ने कृषि बिल पर सरकार की नीयत पर सवाल उठाया.


कृषि बिल से सहमत नहीं


उन्होंने कहा कि नए कृषि बिल से बसपा को इसलिए दिक्कत है क्योंकि इस बिल में जमाखोरी की छूट है, कोई भी व्यापारी अब जमाखोरी कर सकेगा और बाद में अपने मन मुताबिक दामों पर फसल बेचेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसान कहीं भी फसल बेचे इसका स्वागत लेकिन अन्य प्रवाधानों से दिक्कत है.


लव जिहाद के कानून पर सभी से हो बात
यूपी सरकार के लव जिहाद पर अध्यदेश लाने के विचार पर कहा कि आज यूपी सरकार बहुमत के नशे में है, लेकिन उन्हें नही भूलना चाहिए बहुमत आते जाते रहते हैं. सभी से बात करके कोई भी कानून आना चाहिए.


बसपा सुप्रीमो ने कहा-हम सहमत नहीं


इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर इस बिल पर अपनी असहमति जताई. उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा कि संसद में किसानों से जुड़े दो बिल, उनकी सभी शंकाओं को दूर किये बिना ही, पास कर दिये गये हैं. उससे बीएसपी कतई भी सहमत नहीं है. पूरे देश का किसान क्या चाहता है? इस ओर केन्द्र सरकार जरूर ध्यान दे तो यह बेहतर होगा. वहीं, कांग्रेस भी इस बिल के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में है.


ये भी पढ़ें.


नोएडा में 150 सफाई कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज, जानें- पूरा मामला


प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के शूटर मोहम्मद जैद के आशियाने पर चला सरकार का बुलडोजर