UP Politics: BSP सांसद ने छोड़ी पार्टी, BJP में हुए शामिल, अखिलेश यादव के साथ वायरल हुई थी तस्वीर
UP News: लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को एक और झटका लगा है. अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांड ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.कहा कि लंबे समय से मुझे न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है.
![UP Politics: BSP सांसद ने छोड़ी पार्टी, BJP में हुए शामिल, अखिलेश यादव के साथ वायरल हुई थी तस्वीर BSP MP Ritesh Pandey Join BJP today after leave mayawati and photo Viral with Akhilesh Yadav UP Politics: BSP सांसद ने छोड़ी पार्टी, BJP में हुए शामिल, अखिलेश यादव के साथ वायरल हुई थी तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/25/8df30d5f5093aaec136e492bae7f30ad1708842128611898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में पार्टी नेताओं कै दल बदलने का सिलसिला तेज हो गया है. बहुजन समाज पार्टी के अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडे पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बीएसपी छोड़ने के बाद रितेश पांडे बीजेपी में शामिल हो गए हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अन्य बीजेपी नेताओं की उपस्थित में वह बीजेपी में शामिल हुए.
लंबे से समय से चली आ रही अटकलों के बीच बसपा सांसद ने रविवार (25 फरवरी 2024) पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बसपा सुप्रीमों को भेजे गए इस्तीफा पत्र में कहा कि लंबे समय से मुझे न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व के स्तर पर संवाद किया जा रहा है. मैंने आपसे तथा शीर्ष पदाधिकारियों से संपर्क के लिए, भेंट के लिए अनगिनत प्रयास किये, लेकिन उनका कोई परिणाम नहीं निकला.
BSP MP Ritesh Pandey joins BJP in the presence of Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak and other BJP leaders.
— ANI (@ANI) February 25, 2024
Ritesh Pandey tendered his resignation from BSP earlier today. He was a Lok Sabha MP from Ambedkar Nagar, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/zfXDNshwQE
'त्यागपत्र देने के अलावा नहीं है कोई विकल्प'
उन्होंने आगे कहा कि इस अंतराल में में अपने क्षेत्र में एवं अन्यत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से निरंतर मिलता-जुलता रहा तथा क्षेत्र के कार्यों में जुटा रहा. ऐसे में में इस निष्कर्ष पर पहुँचा हूँ कि पार्टी को मेरी सेवा और उपस्थिति की अब आवश्यकता नहीं रही. इसलिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने के अलावा मेरे समक्ष कोई विकल्प नहीं है. पार्टी से नाता तोड़ने का यह निर्णय भावनात्मक रूप से एक कठिन निर्णय है. मैं इस पत्र के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देता हूँ. आपसे आग्रह है कि मेरे इस त्यागपत्र को अविलंब स्वीकार किया जाए.
![अखिलेश यादव के साथ रितेश पांडे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/25/0229ef56e665c6fade79d7d256b5baa51708841912564898_original.jpg)
गौरतलब है कि बीते विधानसभा चुनाव में रितेश के पिता पूर्व सांसद राकेश पांडेय ने बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था. वह सपा के टिकट पर विधायक हैं. इसी घटनाक्रम के बाद रितेश से बसपा प्रमुख नाराज चल रही थीं. उन्हें पार्टी के संसदीय दल के नेता पद से हटा दिया. नतीजा यह हुआ कि पार्टी के कार्यक्रमों आदि से भी उनकी दूरी बन गई.
ये भी पढ़ें: UP News: मंत्री पंकज चौधरी ने किया 6.50 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन, कहा- जनता की सेवा सरकार की प्राथमिकता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)