UP News: उत्तर प्रदेश में बीएसपी (BSP) के सांसदों अब मायावती (Mayawati) को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. दरअसल, बीते दिनों में बीएसपी सांसदों की विरोधी पार्टियों के दिग्गज नेताओं से हुई मुलाकात के बाद ऐसी चर्चा शुरू हुई है. इन सांसदों में तीन नाम प्रमुख तौर पर चर्चा में बने हुए हैं. इन सांसदों में जौनपुर (Jaunpur) से सांसद श्याम सिंह यादव (Shyam Singh Yadav), अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) से सांसद रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) और अमरोहा (Amroha) से सांसद कुंवर दानिश अली (Kunwar Danish Ali) का नाम है.
सबसे पहले सांसद श्याम सिंह यादव बीते लंबे वक्त से पहले कांग्रेस और फिर बीजेपी के करीब दिखे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जब भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंचे तो बीएसपी सांसद यात्रा में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने बीएसपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर प्रतिक्रिया दी. हालांकि जब केंद्र सरकार ने बजट पेश किया तो बीएसपी सांसद ने उसकी तारीफ की. बजट की तारीफ करने के बाद बीएसपी सांसद ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.
इस तस्वीर की खूब हुई चर्चा
अब बात अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडेय की करते हैं. रितेश पांडेय की बीते दिनों अखिलेश यादव के साथ तस्वीर काफी चर्चा में रही. इस तस्वीर में दोनों एक साथ बैठे नजर आ रहे थे. दोनों की साथ मुस्कुराते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. गौर करने वाली बात ये है कि रितेश पांडेय के पिता राकेश पांडेय सपा के विधायक हैं. 2022 के चुनाव से पहले राकेश पांडेय बीएसपी छोड़कर सपा में शामिल हुए थे और फिर जलालपुर विधानसभा सीट से विधायक बने हैं.
वहीं बीते दिनों कुंवर दानिश अली की तस्वीर भी खासी चर्चा में रही है. दानिश अली ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की. जिसके बाद इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जाने लगें. ऐसे में देखा जाए तो बीएसपी के इन तीनों सांसदों के कारण पार्टी की चुनौती बढ़ी हुई है. ये खबरें ऐसे वक्त में सामने आई हैं जब लोकसभा चुनाव में करीब एक साल का वक्त बचा हुआ है.