(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
प्रयागराज में मां गंगा की आरती में शामिल हुए बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा, बीजेपी पर साधा निशाना
आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले BSP ब्राह्मणों को साधने के मिशन पर निकल पड़ी है. इसी क्रम में BSP राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा प्रयागराज में मां गंगा की आरती में शामिल होते देखे गए.
प्रयागराजः यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ब्राह्मणों को साधने के मिशन पर निकले बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने सोमवार की शाम को प्रयागराज में मां गंगा की आरती की. प्रयागराज में उन्होंने संगम क्षेत्र स्थित अरैल इलाके में महाकाल सेवा ट्रस्ट द्वारा रोजाना होने वाली आरती में हिस्सा लिया.
इस मौके पर उन्होंने मोक्षदायिनी कहीं जाने वाले वाली राष्ट्रीय नदी गंगा की हालत पर चिंता जताई. गंगा की बदहाली के बहाने उन्होंने बीजेपी की केंद्र और यूपी की सरकारों पर निशाना साधा और साथ ही यह ऐलान भी किया कि अगर यूपी में अगले साल बीएसपी की सरकार बनती है तो गंगा की धारा को अविरल व निर्मल करने की विशेष व्यवस्था की जाएगी, क्योंकि गंगा न सिर्फ करोड़ों लोगों की आस्था की प्रतीक है, बल्कि इससे हजारों परिवारों का रोजगार भी जुड़ा हुआ है.
सतीश चंद्र मिश्रा ने आरती के बाद मीडिया से बात करते हुए यह दावा किया कि ब्राह्मण समाज तेजी से बीएसपी के साथ जुड़ रहा है, क्योंकि उसे लगता है कि दूसरी पार्टियों ने उसे छला है और हमेशा वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है. सतीश चंद मिश्रा ने यह भी कहा कि बीएसपी सर्व समाज की पार्टी है. ब्राह्मण की तरह ही दूसरी जातियों और वर्गों का भी सम्मान है. अल्पसंख्यकों के मुद्दे भी पार्टी जोर-शोर से उठा रही है. हालांकि ब्राह्मणों की तर्ज पर मुसलमानों का अलग सम्मेलन किए जाने के सवाल पर कोई जवाब देने के बजाय वह चुप्पी साध कर चलते बने.
महाकाल सेवा ट्रस्ट की गंगा आरती के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष पत्रकार रवि पाठक समेत दूसरे पदाधिकारियों व ब्राह्मण समुदाय के लोगों ने शाल व स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया. सतीश चंद्र मिश्रा ने सोमवार को प्रयागराज में ब्राह्मण सम्मेलन भी किया था और इसके दूसरे चरण का आगाज भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा वृंदावन से किए जाने का ऐलान किया था.
राकेश टिकैत की सरकार को धमकी, अगर मांग नहीं मानी तो लखनऊ को दिल्ली बना देंगे