मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले में मुजफ्फरनगर का लाल शहीद हो गया। बीएसएफ में तैनात विनोद कुमार भौराकला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर मॉर्डन के रहने वाले थे। विनोद कुमार साल 2013 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे और उनकी तैनाती पंजाब के गुरदासपुर में थी। हाल ही में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 379 हटने के बाद उनकी कंपनी को जम्मू भेजा गया था जिसमें विनोद कुमार भी शामिल थे। विनोद कुमार 96 बटालियन डेल्टा कम्पनी में थे और जम्मू के दादू में उनकी पोस्टिंग थी।


विनोद कुमार की शहादत की खबर के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, गांव में मातम पसरा हुआ है। विनोद के परिजनों ने बताया कि विनोद से रात भी बात हुई थी, लेकिन गुरूवार सुबह जम्मू से अधिकारियों का फोन आया। परिजनों का कहना है कि उसके बाद कई बार पता किया, लेकिन कुछ पता नही लग पाया है। इस खबर के बाद एसडीएम और थानाध्यक्ष भौराकलां ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली। अधिकारियों ने शहीद के परिजनों से मुलाकात भी की।


शहीद विनोद के घर की माली हालत ठीक नहीं है। विनोद के पिता और दो भाई पानीपत में नौकरी करते हैं। विनोद की अभी शादी नहीं हुई थी। बड़े भाइयों की शादी हो चुकी है। उनकी मां घर में अकेली रहती हैं।