(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BSP Prabuddh Sammelan: बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का दूसरा चरण आज, मथुरा से होगा आगाज
बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के दूसरे चरण की शुरुआत आज से मथुरा में हो रही है. बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा इसकी अगुवाई कर रहे हैं.
Prabuddh Sammelan: यूपी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा की नजरें ब्राह्मण वोट बैंक पर है. यही वजह है कि बसपा सम्मेलनों का आयोजन कर ब्राह्मणों को अपने करीब लाने की कोशिशें कर रही हैं. बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा से इसका आगाज होगा. बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा इसकी अगुवाई कर रहे हैं.
अयोध्या से हुई शुरुआत
बसपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत भगवान राम की नगरी अयोध्या से हुई थी. अब दूसरा चरण आज श्रीकृष्ण के धाम मथुरा से शुरू होने जा रहा है. बसपा अगले 14 दिनों यानी 15 अगस्त तक 24 जिलों में ताबड़तोड़ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन करेगी. बसपा की ओर से जारी कार्यक्रमों के मुताबिक, 31 जुलाई से मथुरा में शुरू होने वाले कार्यक्रमों की समाप्ति 14 अगस्त को नोएडा में होगी.
गुरुवार को इस कार्यक्रम के तहत सुल्तानपुर पहुंचे सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मणों का हित करने वाली बहुजन समाज पार्टी ही है. मिश्रा ने ये भी कहा कि प्रदेश की 25 करोड़ की जनता परेशान है, उसे न्याय दिलाने के लिए रणनीति बनाकर हम चुनाव मैदान में उतरेंगे.
बसपा अपने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को लेकर काफी उत्साहित है. पार्टी अध्यक्ष और पूर्व सीएम मायावती ने दावा किया था कि पार्टी के इस सम्मेलन से विरोधी दलों की नींद उड़ी हुई है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि इसे रोकने के लिए विपक्षी दल तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: