Uttar Pradesh News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने प्रयागराज में एक दलित परिवार के चार सदस्यों और आजमगढ़ जिले में दलित पति-पत्नी की गला काटकर हत्या किए जाने की घटनाओं की निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि सरकार को दलितों पर हो रहे ‘‘अत्याचारों’’ को सख्ती के साथ रोकना चाहिए.


सख्त कार्रवाई की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, 'यूपी में प्रयागराज की घटना के बाद, अब आजमगढ़ में दलित पति-पत्नी की कल रात गला काटकर हत्या किए जाने की घटना अति-दुःखद, दर्दनाक व अति-निन्दनीय है.' उन्होंने कहा, 'दलितों पर आए दिन हो रहे ऐसे अत्याचारों को सरकार तुरन्त सख्ती से रोके तथा दोषियों के विरुद्ध सही व सख्त कार्रवाई करे, बसपा की यह मांग है.'


क्या थी घटना
गौरतलब है कि आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के तीथऊपुर गांव में दलित पति-पत्नी की धारदार हथियार से रविवार रात हत्या कर दी गई. आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने सोमवार को बताया कि चकबंदी विभाग में लेखपाल के पद पर मऊ जिले में कार्यरत तीथऊपुर गांव निवासी नगीना (55) और उनकी पत्नी नगीना देवी (52) की रविवार रात उनके घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गए.


इससे पहले, पिछले सप्ताह बुधवार रात प्रयागराज जिले के फाफामऊ क्षेत्र के गोहरी गांव में एक दलित परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई थी.


ये भी पढ़ें: 


UP News: बरेली में महिला के साथ दरिंदगी, अगवा कर बेरहमी से की गई मार-पिटाई, 24 घंटे बाद सड़क किनारे पुलिस को मिली बेहोश


UP Election 2022: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का दावा- बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र के सारे वादे किए पूरे, टीईटी पेपर लीक पर कही ये बात