Farm Laws Repeal: कृषि कानून वापस लेने का बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया स्वागत, साथ ही कर दी ये मांग
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कृषि कानून रद्द किए जाने का स्वागत किया है. उन्होंने मांग की है कि किसानों की उपज का एमएसपी सुनिश्चित करने के लिए नया कानून बनाया जाए. किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं.
![Farm Laws Repeal: कृषि कानून वापस लेने का बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया स्वागत, साथ ही कर दी ये मांग bsp President Mayawati demanded new law to ensure MSP for produce of farmers Farm Laws Repeal: कृषि कानून वापस लेने का बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया स्वागत, साथ ही कर दी ये मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/50e02e15189df54d95ca778cdccabd86_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farm Laws Repeal: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने मांग की है कि किसानों की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने के लिए नया कानून बनाया जाए तथा किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस भी लिया जाए. बसपा नेता ने ट्वीट कर कहा, ‘‘देश में तीव्र आन्दोलन के बाद तीन विवादित कृषि कानूनों की वापसी की केंद्र सरकार की घोषणा का देर आए दुरुस्त आए कहकर स्वागत किया गया, किन्तु इसे चुनावी स्वार्थ व मजबूरी का फैसला बताकर भाजपा सरकार की नीयत पर भी शक किया जा रहा है. अतः इस बारे में कुछ और ठोस फैसले जरूरी हैं.’’
किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लें
उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए केंद्र किसानों की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने के लिए नया कानून बनाने तथा देश की आन, बान व शान से जुड़े अति गम्भीर मामलों को छोड़कर आन्दोलित किसानों पर दर्ज बाकी सभी मुकदमों की वापसी आदि भी सुनिश्चित करे, तो यह उचित होगा.’’
कांग्रेस की तरह तानाशाही न हो
मायावती ने कहा, ‘‘वैसे पूर्व में देश ने खासकर कांग्रेस पार्टी की श्रीमती इन्दिरा गांधी की सरकार के अहंकार एवं तानाशाही वाले रवैये को काफी झेला है, लेकिन अब देश को उम्मीद है कि पूर्व की तरह वैसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो.’’गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले करीब एक वर्ष से अधिक समय से विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की शुक्रवार को घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)