Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 2 अप्रैल को बसपा अध्यक्ष मायावती (Mayawati) की बड़ी बैठक होने जा रही है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष, मंडल कोऑर्डिनेटर, जिलाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे. इस बैठक में निकाय चुनाव (Nikay Chunav) और आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया जाएगा. इसी के साथ 1 अप्रैल को बसपा अध्यक्ष मायावती लखनऊ (Lucknow) पहुंचेगी. 


इस बैठक में गांव-गांव चल रहे अभियान की समीक्षा होगी तो वहीं पार्टी के विभिन्न अभियान और कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी, जिसके आधार पर ही आगे की रणनीति तय की जाएगी. चुनाव के लिहाज से की जाने वाली यह मीटिंग 2 अप्रैल को बसपा कार्यालय में सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जिसका मुख्य फोकस निकाय चुनाव की तैयारी पर होगा. 


प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कही ये बात 
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल सिंह (Vishwanath Pal Singh)  ने यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav)  को लेकर बसपा की रणनीति पर कहा था कि बसपा की बहुत मजबूत तैयारी है. विश्वनाथ पाल सिंह ने कहा कि बीएसपी 2007 के फार्मूले पर चुनाव लड़ेगी और  उसका किसी से गठबंधन नहीं होगा. बता दें कि बसपा इस बार जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण साधने के साथ ही युवाओं और महिलाओं को पार्टी से जोड़ने और उनके साथ सियासी मैदान में उतरने की तैयारी में है. आगामी निकाय चुनाव के लिए बसपा तेजतर्रार महिलाओं की टीम तैयार करेगी. 


बूथ स्तर पर महिलाओं की विंग तैयार की जाएगी. यह टीम बनाते समय इस बात पर फोकस रहेगा कि महिलाएं तेजतर्रार, पढ़ी-लिखी और प्रचार-प्रसार में सक्रिय हों. पार्टी निकाय चुनाव के प्रत्याशियों का ऐलान करते समय भी महिलाओं को काफी अवसर दे सकती है. जिसकी चुनावी तैयारी को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती 2 अप्रैल को बैठक करने जा रही हैं.


यह भी पढ़ें:-


Mathura News: श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में बड़ी खबर, विवादित स्थल के सर्वे के लिए जल्द जा सकते हैं कोर्ट अमीन