UP Politics: यूपी में नए चेहरे पर दांव लगा सकती है BSP, कई सीट पर मायावती की नई चाल, इन्हें उम्मीदवार बनाने की तैयारी
आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अगले कुछ दिनों में बीएसपी बड़े फैसले ले सकती है. इसकी शुरुआत पूर्वांचल की एक सीट से होने की संभावना है और कुछ सांसदों को झटका लग सकता है.
UP News: उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीएसपी (BSP) ने कुछ सीटों पर प्रत्याशियों का एलान करना शुरु कर दिया है. पार्टी प्रमुख मायावती (Mayawati) अब आगामी चुनाव को लेकर कई सीटों पर नया दांव लगाने की तैयारी कर चुकी हैं. इस झलक सहारनपुर (Saharanpur) लोकसभा सीट पर दिख गई है. अब ऐसी ही चर्चा पूर्वांचल की एक सीट को लेकर शुरू हो गई है, जहां जल्द ही एक बड़ा फैसला होने की संभावना बताई जा रही है.
दरअसल, बीते दिनों सहारनपुर सीट पर बीएसपी ने पूर्व जिलाध्यक्ष के पति माजिद अली को पार्टी ज्वाइन करने के बाद यहां प्रभारी बना दिया था. पार्टी के इस फैसले ने सबको चौंका दिया, जिसके बाद कहा गया कि सांसद हाजी फजलुर रहमान को साइड लगाने की तैयारी हो गई है. इसके पीछे एक खास वजह भी बताई गई और कहा गया कि बीएसपी पहले हर सीट पर प्रभारी घोषित करती है और फिर आगे चलकर उसे ही अपना प्रत्याशी बनाती है.
कुछ बड़े फैसले ले सकती है BSP
अब बीएसपी पूर्वांचल की एक सीट पर जल्द ही आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए कुछ बड़े फैसले ले सकती है. सूत्रों का दावा है कि पार्टी के एक मात्र विधायक उमाशंकर सिंह पर बीएसपी बड़ा दांव खेलने की तैयारी कर रही है. बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह को आगामी लोकसभा चुनाव में बलिया से अपना उम्मीदवार बना सकती है. जल्दी ही आने वाले दिनों में इसका औपचारिक एलान होने की संभावना बताई जा रही है.
गौरतलब है कि सूत्रों के दावे के अनुसार अगले कुछ दिनों में बीएसपी कुछ सीटों पर अपने प्रभारियों का एलान कर सकती है. पार्टी ने पहले ही एक सांसद को पत्ता काट दिया है. जबकि अमरोहा से बीएसपी सांसद दानिश अली को पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है. सूत्रों का दावा है कि दो और सांसदों को आगामी चुनाव को लेकर पत्ता कट सकता है और इसकी तैयारी भी हो चली है. कुछ सीटों पर प्रभारियों का एलान होते ही उनका नाम सामने आ जाएगा.