UP Election 2022: BSP ने तीसरे चरण के लिए जारी की 53 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें- किसे मिला टिकट
UP Election 2022: मायावती ने यूपी चुनाव के तीसरे चरण के लिए भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी हैं. आईए आपको बताते हैं इस चरण में किसको, कौन सी विधानसभा सीट से टिकट मिला है.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर सभी राजनीतिक दल लगातार मंथन कर रहे हैं. वहीं बीएसपी प्रमुख मायावती ने यूपी चुनाव के तीसरे चरण के लिए 53 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. आईए आपको बताते हैं इस चरण में किसको, कौन सी विधानसभा सीट से टिकट मिला है.
किसे कहां से मिला टिकट
बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट के मुताबिक हाथरस से संजीव कुमार काका, सादाबाद अश्विन शर्मा, सिकंदरा राऊ से ठाकुर अवधेश कुमार सिंह, टूण्डला से अमर सिंह जाटव, जसराना से सूर्यप्रताप सिंह, फिरोजाबाद से बबलू कुमार राठौर, शिकोहाबाद से अनिल कुमार यादव, सिरसा गंज से ठाकुर राघवेन्द्र सिंह, कासगंज से प्रभुदयाल सिंह राजपूत, अमांपुर से सुभाष चन्द्र शाक्य, पटियाली से नीरज मिश्रा, अलीगंज से सऊद अली खां, एटा से अजय सिंह यादव, मरहरा से योगेश कुमार शाक्य, जलेसर आकाश सिंह जाटव, मैनपुरी से गौरव नंद सविता, भौगांव से अशोक सिंह चौहान, किशनी से प्रभुदयाल जाटव को टिकट दिया गया है.
इनके अलावा कायम गंज से दुर्गाप्रसाद, फर्रुखाबाद से विजय कुमार कटियार, छिबरामऊ से वाहिदा बानो, तिर्वा से अजय कुमार वर्मा, कन्नौज से समरजीत सिंह दोहरे, जसवंत नगर से ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, इटावा से कुलदीप गुप्ता, भरथना से कमलेश अंबेडकर, दिबियापुर से अरुण कुमार दुबे, औरेया से रवि शास्त्री दोहरे, रसूलाबाद से सीमा संखवार, अकबरपुर रानिया से विनोद कुमार पाल, सिकंदरा से लालजी शुक्ला, बिल्हौर से मधु सिंह गौतम बिठूर से रमेश सिंह यादव, बबिना से दशरथ सिंह राजपूत, झांसी नगर से कैलाश साहू, मऊ रानी पुर से रोहित रतन अहिरवार, गरौठा से वीर सिंह गुर्जर, ललितपुर से चन्द्रभूषण सिंह बुंदेला, महरौनी से श्रीमति किरन, हमीरपुर से रामफूल निषाद, राठ से प्रसन्नभूषण अहिरवार और महोबा से संजय कुमार साहू को टिकट दिया गया है.
ये भी पढ़ें
UP Election: जेल में बंद अतीक अहमद और परिवार का कोई भी सदस्य नहीं लड़ेगा विधानसभा चुनाव, ये है वजह