UP Election 2022:  बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने अपने दूसरे चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट में सुधार किया है. बीएसपी की ओर से 22 जनवरी को ये लिस्ट जारी की गई थी. जिसमें पार्टी ने अपने कुछ उम्मीदवारों में बदलाव किया है. इनमें एक नाम हाजी रिजवान (Haji Rizwan) का है जो दो दिन पहले ही सपा छोड़कर बीएसपी में शामिल हुए हैं. पार्टी ने उन्हें मुरादाबाद की ही कुंदरकी सीट से टिकट दिया है. 


सपा से आए हाजी रिजवान को मिला टिकट


बीएसपी ने दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची में बदलाव करते हुए कुछ बची हुई सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है और कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए है. इस लिस्ट के मुताबिक बिजनौर की धामपुर विधानसभा सीट से बीएसपी ने मूलचंद चौहान को उम्मीदवार बनाया है. मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से हाजी रिजवान, बरेली की नवाबगंज सीट से युसुफ खान, बरेली की फरीदपुर सीट से शालिनी सिंह, बरेली विधानसभा सीट से ब्रह्मानंद शर्मा, शाहजहांपुर की ददरौल सीट से चंद्रकेतु मौर्या को चुनावी मैदान में उतारा है.  


हाल ही में बीएसपी में शामिल हुए हैं हाजी रिजवान


इन लिस्ट में हाजी रिजवान का नाम बेहद खास है. उन्होंने दो दिन पहले ही बहुजन समाज पार्टी को ज्वाइन किया है, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें टिकट दिया. हाजी रिजवान कुंदरकी से तीन पर विधायक रह चुके हैं, लेकिन इस बार सपा से उनका टिकट कटने के बाद उन्होंने पार्टी से बगावत कर ली और बीएसपी ज्वाइन कर ली.   


ये भी पढ़ें


UP Election: जेल में बंद अतीक अहमद और परिवार का कोई भी सदस्य नहीं लड़ेगा विधानसभा चुनाव, ये है वजह 



Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका, बीजेपी में शामिल हुए पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय