Mayawati Rally In Gorakhpur: यूपी में सियासी चक्रव्‍यूह को तोड़ने के लिए बसपा (Bahujan Samaj Party) सोशल इंजीनियरिंग का सहारा ले रही है. बूथ से ब्‍लॉक स्‍तर पर पूरी शांति के साथ काम कर रही है. बसपा इस बार के चुनाव में पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) को पांचवीं बार मुख्‍यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाना चाहती है. यही वजह है कि कार्यकर्ताओं ने अंदर ही अंदर पूरी ताकत झोंक दी है. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) के गढ़ गोरखपुर (Gorakhpur) में खुद मायावती विशाल जनसभा कर यहां की नौ सीटों को साधने की कोशिश करेंगी. देखना होगा कि उनकी सोशल इंजीनियरिंग कितनी काम आती है.


गोरखपुर में रैली करेंगी मायावती


गोरखपुर के चंपादेवी पार्क में शनिवार यानी 26 फरवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती जनसभा (Mayawati Rally in Gorakhpur) करेंगी. गोरखपुर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जी-जान से रैली को सफल बनाने में जुटे हैं. गोरखपुर में छठें चरण में 3 मार्च को मतदान होना है. ऐसे में अंदर ही अंदर सोशल इंजीनियरिंग के दम पर दलित और पिछड़ों के साथ हर उस वर्ग को समाज में बराबरी का हक दिलाने की बात करने वाली मायावती गोरखपुर के नौ किले यानी नौ विधानसभा के लोगों को साधने की पूरी कोशिश करेंगी. यही वजह है कि मायावती की इस रैली पर सभी की नजरें टिकी हुई है.


बीएसपी कार्यकर्ताओं ने किया बड़ा दावा
हालांकि यूपी चुनाव में ये माना जा रहा है कि इस बार सपा और भाजपा के बीच में लड़ाई है. इस पर पार्टी के दिग्‍गज नेता और राज्‍यसभा सांसद डा. अशोक सिद्धार्थ कहते हैं कि ये तूफाने आने से पहले की शांति है. रैली को सफल बनाने के लिए उन्‍हें तैयारियों का प्रभार सौंपा गया है. वे कहते हैं कि संख्‍या तो नहीं बताएंगे. कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी करना है. लेकिन विशाल जर्मन हैंगर और भव्‍य मंच देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि एक से डेढ़ लाख की भीड़ जुटाकर बसपा शक्ति प्रदर्शन करने से नहीं चूकेगी.


जी-जीन से जुटे कार्यकर्ता
यही वजह है कि बसपा के स्‍थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पूरे जी-जान के साथ इस रैली को सफल बनाने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण स्‍तर तक जुट गए हैं. बसपा के गोरखपुर के जिलाध्‍यक्ष संतोष कुमार जिज्ञासु कहते हैं कि तैयारियां तेजी के साथ चल रही है. भव्‍य मंच के साथ विशाल पंडाल बनाया जा रहा है. सभी नौ विधानसभाओं में उनकी पार्टी इस बार जीतेगी. वे कहते हैं कि शांति का मतलब गलत मत समझिए. ये तय है कि तूफान आने वाला है. बहन मायावती पांचवी बार मुख्‍यमंत्री बनेंगी और पूर्ण बहुमत की सरकार भी बनेगी.


ये भी पढ़ें-


UP Election: बाहुबली नेता Vijay Mishra की बेटी का पुलिस पर गंभीर आरोप कहा- समर्थकों को धमकाया जा रहा है


Azamgarh Liquor Case: अगर किसी ने पी ली है जहरीली शराब, तो ऐसे बचाई जा सकती है जान