यूपी: नया दल बनाएंगे बसपा के बागी विधायक असलम राइनी, बोले- संपर्क में हैं 11 विधायक
यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. बसपा के 6 बागी विधायकों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है.
लखनऊ. यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का वक्त रह गया है. चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश में सियासी उठापटक तेज हो गई है. मंगलवार को बसपा के 6 बागी विधायक अचानक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने पहुंच गए. बसपा के बागियों ने लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में पूर्व सीएम के साथ मुलाकात की. बसपा नेता बागी विधायक असलम राइनी के नेतृत्व में मिलने पहुंचे थे. करीब आधे घंटे तक ये मुलाकात चली. अखिलेश यादव से मुलाकात करने वाले बागियों में असलम राइनी, असलम अली, मुज्तबा सिद्दीकी, हाकिम लाल, सुषमा पटेल और हरगोविंद भार्गव शामिल थे.
अलग दल बनाने का दावा
असलम राइनी ने अखिलेश के साथ मुलाकात के बाद एबीपी गंगा के साथ खास बातचीत की. उन्होंने अलग दल बनाने का दावा किया है. असलम ने दावा किया कि उनके साथ कुछ और विधायक हैं. उन्होंने 11 विधायकों के साथ होने का दावा किया. असलम ने कहा कि कुछ ही दिनों में वे अपना अलग दल बना लेंगे. नए दल के नेता लालजी वर्मा होंगे. असलम ने मायावती पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि आज बसपा के साथ प्रदेश का एक भी मुसलमान नहीं है.
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव के पहले बीएसपी के खेमे में सेंध लगाने की कोशिश की थी. उस दौरान बसपा के 7 विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया गया था. हाल ही में बसपा प्रमुख मायावती ने अपने दो वरिष्ठ विधायकों लालजी वर्मा और राम अचल राजभर को पार्टी से निष्कासित किया है.
ये भी पढ़ें: