UP News: उत्तर प्रदेश स्थित औरैया (Auraiya) में एक शिक्षक की पिटाई से हाई स्कूल में पढ़ने वाले एक दलित छात्र का मामला अब सियासी रंग लेते जा रहा है. इस मामले पर पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) सरकार पर निशाना साधा था. अब बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने भी यूपी सरकार को इस घटना पर घेरा है. 


बसपा प्रमुख ने औरैया की घटना पर लिखा, "औरैया में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत पर सरकारी उदासीनता व लापरवाही का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है. इंसाफ व उचित कार्रवाई के अभाव में लोग काफी आक्रोशित हैं. सरकार ऐसे संगीन मामलों को रफादफा करने के बजाय तुरन्त प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह माँग."



UP Politics: हर बार विपक्षी एकता पर उठ रहे सवाल! अब अखिलेश यादव के इस फैसले से मिले नए संकेत


कानून व्यवस्था के दावे गलत
मायावती ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "साथ ही, यूपी में दलितों, गरीबों, मजलूमों व अल्पसंख्यकों आदि के साथ-साथ महिलाओं की असुरक्षा का मामला भी काफी चर्चाओं में है. महिला पुलिसकर्मियों के विरुद्ध थाना में शोषण व अन्याय की खबरें भी लगातार सुर्खियों में हैं, जो सरकार के कानून-व्यवस्था के दावे को गलत साबित करती हैं."


इससे पहले सपा प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा, "औरैया में एक छात्र की शिक्षक द्वारा पीटे जाने से हुई मृत्यु का समाचार दुखद ही नहीं, बेहद संवेदनशील है. सरकार यथोचित कार्रवाई करे और पीड़ित परिवार को मुआवजा भी दे.शिक्षा जीवन देती है, लेती नहीं."


दरअसल, आरोप है कि टेस्ट में एक सवाल गलत होने के बाद शिक्षक ने छात्र को बुरी तरीके से पीटा था. ऐसे में छात्र को गंभीर चोटें आई थीं, जिसका इलाज खुद आरोपी शिक्षक करा रहा था. इस बीच कुछ दिनों के बाद जब शिक्षक ने छात्र के परिजनों का फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद शिक्षक की शिकायत थाने में की गई और मुकदमा दर्ज कराया गया. वहीं 20 दिनों के इलाज के बाद सोमवार को सैफई में छात्र की मौत हो गई.


ये भी पढ़ें-


PFI के ठिकानों पर रेड के बाद ब्रजेश पाठक बोले- नेटवर्क ध्वस्त किया जा रहा, लोग सर्विलांस पर, करेंगे कड़ी कार्रवाई