मायावती ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, बोलीं- बसपा नहीं करती घटिया राजनीति
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा, कांग्रेस व प्रियंका गांधी पर तीखा हमला किया है। मायावती ने कहा कि 'बीएसपी किसी भी मामले में कांग्रेस, बीजेपी और अन्य पार्टियों की तरह अपना दोहरा मापदंड अपनाकर घटिया राजनीति नहीं करती है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। बीएसपी मुखिया मायावती ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर तीखा प्रहार किया है। बसपा मुखिया ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा और कन्नौज बस दुर्घटना पर दुख जताते हुए राज्य सरकार से पीड़ित परिवारवालों को तुरंत समुचित सहायता देने और घायलों को बेहतर इलाज की व्यवस्था करने की मांग की।
मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि 'बीएसपी किसी भी मामले में कांग्रेस, बीजेपी और अन्य पार्टियों की तरह अपना दोहरा मापदंड अपनाकर घटिया राजनीति नहीं करती है। जिसके कारण आज पूरे देश में हर तरफ किसी ना किसी मामले को लेकर हिंसा, तनाव और अशान्ति की स्थिति है।
1. बीएसपी किसी भी मामले में कांग्रेस, बीजेपी व अन्य पार्टियों की तरह अपना दोहरा मापदण्ड अपनाकर घटिया राजनीति नहीं करती है। जिसके कारण ही आज पूरे देश में हर तरफ किसी ना किसी मामले को लेकर हिंसा, तनाव व अशान्ति आदि व्याप्त है।1/3
— Mayawati (@Mayawati) January 11, 2020
मायावती ने कहा कि ऐसे माहौल में भी अन्य पार्टियों की तरह कांग्रेस पार्टी भी अपने आपको बदलने को तैयार नहीं है, जिसका ताजा उदाहरण कांग्रेसी शासित राजस्थान के कोटा अस्पताल में सरकारी लापरवाही के कारण बड़ी संख्या में मासूम बच्चों की हुई मौत का मामला है।
एक अन्य ट्वीट में मायावती ने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि 'कांग्रेस की नेता यूपी में तो आए दिन घड़ियालू आंसू बहाने आ जाती हैं, लेकिन राजस्थान में अपने निजी कार्यक्रम के दौरान थोड़ा सा भी समय कोटा में मरने वाले बच्चों की मांओं के आंसू पोंछने के लिए देना उचित नहीं समझती, जबकि वह खुद भी एक मां हैं।'
2. लेकिन ऐसे माहौल में भी अन्य पार्टियों की तरह कांग्रेस पार्टी भी अपने आपको बदलने को तैयार नहीं है, जिसका ताजा उदाहरण कांग्रेसी शासित राजस्थान के कोटा अस्पताल में वहाँ सरकारी लापरवाही के कारण बड़ी संख्या में मासूम बच्चों की हुई मौत का मामला है।2/3
— Mayawati (@Mayawati) January 11, 2020