लखनऊ: बसपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर यूपी सरकार को घेरा है. मायावती ने हाथरस में एक लड़की से हुई दरिंदगी की घटना की कड़ी निंदा की है. बसपा सुप्रीमो ने रविवार को राज्य सरकार से ऐसी घटनाओं को रोकने पर ध्यान देने की मांग करते हुए कहा कि की है. बहन-बेटियां प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं.


सुरक्षित नहीं बहन-बेटियां
मायावती ने रविवार को किए गए ट्वीट में कहा "यूपी के जिला हाथरस में एक दलित लड़की को पहले बुरी तरह से पीटा गया, फिर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया, जो अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय जबकि अन्य समाज की बहन-बेटियां भी अब प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं. सरकार इस ओर जरूर ध्यान दे. बसपा की यह मांग है."





चार आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि गत 14 सितंबर को प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 19 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लड़की को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.


जान से मारने की कोशिश
हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के मुताबिक लड़की ने दुष्कर्म की वारदात के बारे में पुलिस को पहले कुछ नहीं बताया था. मगर, बाद में मजिस्ट्रेट को दिए गए बयान में उसने आरोप लगाया कि संदीप, रामू, लवकुश और रवि नाम के युवकों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था. विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश करते हुए उसका गला भी दबाया गया था.


यह भी पढ़ें:



यूपी रेरा ने भेजा सरकार को प्रस्ताव, स्टाम्प ड्यूटी की जाए कम, होम बायर्स को होगा फायदा


अयोध्याः सिरे नहीं चढ़ पा रही राम प्रतिमा लगाने की योजना, किसान नहीं दे रहे जमीन