Atiq Ahmed News: उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने बाहुबली नेता अतीक अहमद को पार्टी में शामिल करने के सवाल पर जवाब दिया है. मायावती ने जन्मदिन के मौके पर की गई एक प्रेस वार्ता में कहा कि उन्होंने अतीक अहमद को पार्टी में शामिल नहीं किया है.  बसपा चीफ ने कहा- अतीक अहमद को बीएसपी में नहीं शामिल किया गया है. मायावती ने बाहुबली नेता की पत्नी शाइस्ता को पार्टी में शामिल कराने पर कहा कि अतीक अहमद की पत्नी कौन सी माफिया है?


बसपा सुप्रीमो ने कहा- बीएसपी ने जिन नेताओं को निकाल दिया है आजकल वो दूसरी पार्टियों में हैं क्योंकि उनकी पार्टी में नेताओं की कमी है बीएसपी  निकाले हुए नेताओं को वापस नहीं लेती है.


UP Politics: BSP का जनाधार घटने पर पहली बार मायावती ने दिया जवाब, केंद्र सरकार से कर डाली नई मांग


बसपा नेता रहे राजू पाल की हत्या में आरोपी है अतीक
दीगर है कि साल 2008 में सपा से निष्कासित होने के बाद अतीक अहमद, बसपा में जाने की कोशिश में थे लेकिन मायावती ने उन्हें पार्टी में शामिल करने से इनकार कर दिया था. दरअसल, अतीक अहमद, बसपा नेता रहे राजू पाल की हत्या के मामले में प्रमुख आरोपियों में से एक हैं.


साल 2012 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने राजू पाल की पत्नी पूजा पाल को प्रयागराज की इलाहाबाद पश्चिम सीट से टिकट दिया और उन्होंने अतीक अहमद को मात दी थी. उस चुनाव में अतीक अहमद ने अपना दल के बैनर तले चुनाव लड़ा था.


EVM पर उठाए सवाल
इससे पहले मायावती ने कहा- मैं अपने दलितों और पिछड़ों के लिए हमेशा तत्पर हूं. जातिवादी सरकार होने से इन वर्गों के लोगों को कानून का सही लाभ नहीं मिल सकता है. ओबीसी के आरक्षण को लेकर इन सरकारों क्रूर का रवैया देखने को मिल रहा है.


मायावती ने दावा किया कि बीएसपी का वोट इधर-उधर नहीं हुआ है. जिस एरिया में दलित वोट है और बीएसपी को वोट दिया लेकिन जब मतगणना हुई तो किसी और का वोट निकला. बीएसपी का जनाधार कम नहीं हो रहा है ईवीएम में गड़बड़ी जरूर है.