लखनऊ, एबीपी गंगा। हैदराबाद में महिला चिकित्सक के साथ गैंगरेप के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। आरोपियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने वाली हैदराबाद पुलिस की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। शुक्रवार सुबह हुए इस एनकाउंटर के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। बसपा मुखिया मायावती ने तेलंगाना पुलिस के कारनामे की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस सबक लेने की नसीहत दे डाली है।


बसपा चीफ मायावती ने हैदराबाद एनकाउंटर को सही बताया है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस को हैदराबाद पुलिस के एक्शन से सबक लेना चाहिए। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार सो रही है।



मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी भी जंगलराज है और सरकार अपनी पीठ ठोंकने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मी आरोपी लोगों को सरकारी मेहमान बनाकर रखे हुए हैं। दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस को बदलना होगा। तभी बलात्कारी लोगों की हरकतें रुक सकती हैं, लोगों में कानून का खौफ नहीं है।


हैदराबाद में हैवानों के एनकाउंटर पर वाराणसी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जश्न सा माहौल दिखा। काशी के लोगों ने जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई औरउन्नाव में पीड़िता को जिंदा जलाने के आरोपियों के भी एनकाउंटर की मांग की।



बता दें कि 27-28 नवंबर की रात को हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया था। महिला डॉक्टर का जला हुआ शव बेंगलुरु हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास के करीब मिला था। इस कांड के बाद से देश भर में उबाल था और चारों को फांसी दिए जाने की मांग उठ रही थी।