Mayawati Attack On Bulldozer Action: देश के अलग-अलग राज्यों में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान (Rajasthan) के कांग्रेसी राज अलवर में भी अतिक्रमण की आड़ में मन्दिर तोड़ना तो कहीं बीजेपी (BJP) शासित राज में दूसरे धर्म के स्थलों को नुकसान पहुंचाना व गरीबों के आशियाने उजाड़ना आदि, यह सब घिनौनी राजनीति नहीं तो क्या है? जबकि इससे हमारा संविधान कमजोर होगा. यह सब तुरन्त बन्द होना चाहिये.
बता दें कि उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश तक शासन प्रशासन द्वारा कभी अवैध अतिक्रमण तो कभी अपराधियों पर कार्रवाई के लिए बुलडोजर द्वारा कार्रवाई की जा रही है. हाल ही में दिल्ली के जहांगीरपुरी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण हटवाने को लेकर कार्रवाई की. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देकर कार्रवाई को रुकवाया.
UP Weather Forecast: यूपी में अब इतने दिनों तक लगातार चलेगी 'लू', जानें- मौसम का हर ताजा अपडेट
अलवर में 300 साल पुराने मंदिर को तोड़ने पर मचा बवाल
ज्ञात हो कि राजस्थान के अलवर जिले में 300 साल पुराने 3 मंदिरों पर अतिक्रमण बताते हुए बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया गया. सोशल मीडिया पर 300 साल पुराने शिव मंदिर को जमींदोज करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इतना ही नहीं तोड़ने वाले मजदूर और अधिकारी मंदिर पर जूते पहनकर चढ़ने और मूर्ति पर कटर मशीन चलाने से हिंदूवादी संगठन और बाजेपी भड़क गई हैं.
इससे पूर्व मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर हुए दंगों के बाद प्रशासन ने जमकर बुलडोजर कार्रवाई की और अपराधियों समेत सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने वाले लोगों के ठिकाने जमींदोज कर दिए. वहीं अब तमाम नेता सरकारों द्वारा की गई इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया और राज्य सरकारों पर निशाना साधा.
UP Politics: अखिलेश यादव या शिवपाल यादव, किसके साथ हैं आजम खान? प्रसपा प्रमुख ने दिया ये जवाब