(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu-Kashmir के कुलगाम में बैंक मैनेजर की हत्या पर बोलीं मायावती, केंद्र सरकार से की ये मांग
BSP Supremo On Kashmir: बसपा सुप्रीमो मायावती ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुई बैंक मैनेजर की हत्या पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर में आए दिन निर्दोष लोगों की हत्याएं हो रही हैं.
Mayawati Speaks On Jammu Killings: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) जिले में बीते दिन आतंकवादियों ने बैंक परिसर में राजस्थान से नाता रखने वाले एक बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. घाटी में एक मई से तीसरी बार किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की हत्या की गई है. वहीं, पिछले एक महीने में लक्षित हत्या का यह आठवां मामला है, विजय कुमार दक्षिण कश्मीर जिले में इलाकाई देहाती बैंक की अरेह मोहनपोरा शाखा में प्रबंधक थे. वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इस घटना पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में आए दिन निर्दोष लोगों की हत्याएं हो रही हैं.
बसपा सुप्रीमो ने कही ये बात
मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि घाटी में राजस्थान के निवासी बैंक मैनेजर की हत्या अति दुखद और चिंतनीय है, इससे वहां दहशत का वातावरण व्याप्त है. उन्होंने कहा कि बीएसपी की यह मांग हैं कि ऐसे दोषी लोगों पर केंद्र सरकार सख्त कार्रवाई करे. वहीं नेशनल कांफ्रेंस और भारतीय जनता पार्टी सहित कई राजनीतिक दलों ने इस घटना की निंदा की है. राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले कुमार ने एक सप्ताह पहले ही कुलगाम शाखा में काम करना शुरू किया था. वह पहले केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और भारतीय स्टेट बैंक के सह-स्वामित्व वाले बैंक की कोकरनाग शाखा में कार्यरत थे.
UP Investors Summit से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- निवेशकों का ड्रीम डेस्टिनेशन है यूपी, उद्यम प्रदेश बन रहा राज्य
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आज उच्च स्तरीय बैठक
इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. आतंकवादियों द्वारा घाटी में लक्षित हत्याओं को अंजाम दिए जाने के बीच 15 दिन से भी कम समय में इस तरह की यह दूसरी बैठक होगी. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में भाग लेंगे, जिसमें कोविड-19 महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था का जायजा लिए जाने की भी उम्मीद है. कश्मीर मुद्दे पर एक पखवाड़े से भी कम समय में यह दूसरी उच्च स्तरीय बैठक है.