UP Politics: 'लोकसभा चुनाव 2024 में BSP बनेगी सबसे बड़ा दल', बीएसपी अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का दावा
UP Politics News: विश्वनाथ पाल सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि मायावती जी ने सेक्टर के वर्कर को बुलाकर बसपा में इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे दी.
BSP News: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के नए प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल (Vishwanath Pal) ने दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में हमारी पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में दिखाई देगी. उन्होंने साथ ही कहा कि कोई चेहरा बड़ा नहीं होता है बल्कि जो भी चेहरे होते हैं उन्हें जमीन से उठाकर चेहरा बनाया जाता है. आज वे फिर मिट्टी में मिल रहे हैं. जिस भी चेहरे को उठाया जाएगा वह बीएसपी का बड़ा चेहरा बन जाएगा. विश्वनाथ पाल ने कहा कि संगठन में 50 प्रतिशत युवाओं को भागीदार बनाया जाएगा.
विश्वनाथ पाल ने कहा, 'हमेशा बहन जी कहती हैं कि नौजवानों को 50 फीसदी की भागीदारी दी जाएगी और आज भी हमारे राष्ट्रीय क्वार्डिनेटर आनंद जी पूरी तरह से देश में इस आंदोलन को चला रहे हैं. पूरी तरह से नौजवान बहुजन समाज पार्टी से जुड़ रहा है. पुराने चेहरे कभी बसपा में थे ही नहीं, जो चेहरे हैं, उन्हें बीएसपी ने जमीन से उठाकर चेहरा बनाया था. आज वह फिर मिट्टी में मिल रहे हैं. जिस भी चेहरे को उठाकर ऊपर किया जाएगा वह बीएसपी का बड़ा चेहरा बन जाएगा, बहुत बड़ी तैयारी है.'
पार्टी की रणनीतियों पर यह बोले विश्वनाथ पाल
विश्वनाथ पाल ने कहा, 'आज आपके सामने प्रदेश अध्यक्ष बना है जो बोल रहा है कि वर्कर बूथ का है. सेक्टर का वर्कर है जिसको माननीय बहन जी ने बुलाकर अध्यक्ष बना दिया. प्रदेश में पूरी मीटिंग चल रही है. काम चल रहा है. आज आपको चेहरा दिखाई पड़ रहा है. माननीय बहन जी ने एक चुटकी में बना दिया. 2024 के लिए बहुत बड़ी तैयारी है. बहुजन समाज पार्टी की इतनी मजबूत तैयारी है कि 2024 में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में रहेगी.',
ये भी पढ़ें -