UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के जहानाबाद इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता की पिटाई करने का मामला सामने आया है. जहानाबाद इलाके के रम्पुरा मिश्र गांव के देवस्थान पर आरएसएस की शाखा का विरोध कर रहे कुछ लोगों ने एक कार्यकर्ता पर हमला कर दिया. फिलहाल संघ के कार्यकर्ता की पिटाई के आरोप में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक नेता और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.


पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने जहानाबाद इलाके के रम्पुरा मिश्र गांव की एक दलित बस्ती में लगे संघ के झंडे को भी हटा दिया. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता देवेश की पिटाई तब की गई जब वह इलाके में 'शाखा' लगाने गए थे.


बसपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुई एफआईआर


जहानाबाद के थाना प्रभारी उमेश सिंह सोलंकी ने बताया कि संघ कार्यकर्ता देवेश की शिकायत पर बसपा विधानसभा इकाई अध्यक्ष नरेंद्र गौतम, सर्वेश कुमार और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह मुकदमा भारतीय दंड विधान की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 298 (धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दर्ज किया गया है.


संघ कार्यकर्ता के साथ मारपीट


पुलिस का कहना है कि नरेंद्र गौतम और सर्वेश कुमार के साथ आए लोगों ने बहस के दौरान संघ का ध्वज उखाड़ फेंका था, जिसके साथ ही संघ कार्यकर्ता देवेश की पिटाई भी कर दी गई. जिसके बाद संघ और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता जहानाबाद थाने पहुंचे, जहां बसपा नेता भी जमा हो गए. थाने में दोनों गुटों में तीखी नोकझोंक हुई. वहीं एएसपी व सीओ सदर के आने के बाद लोगों को शांत कराया गया और संघ कार्यकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ेंः 
UP News: 'क्यों घबराते हो कुछ समय बाद POK अपने पास होगा', वीके सिंह ने सनातन विवाद पर भी दी प्रतिक्रिया