लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने दिल्ली में चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा है. इसके तहत उन्होंने मांग की है कि, यूपी चुनाव से छह महीने पहले मीडिया द्वारा प्री पोल ना दिखाये जाने की मांग की है. बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने इसकी जानकारी कू द्वारा दी है.
कू पर लिखा पोस्ट
अपने इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, बहन मायावती के दिशा निर्देशन में दिल्ली में चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें चुनाव से छह महीने पहले से मीडिया द्वारा सभी प्री पोल सर्वे को ना दिखाये जाने की मांग की है.
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में अगले साल यानी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं, तमाम निजी चैनल चुनाव से पहले प्री पोल से जुड़े कार्यक्रम दिखाते हैं. इस पर बीएसपी ने अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है. हालांकि, चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से अंतिम दिन के मतदान तक चुनावी सर्वे पर रोक लगी हुई है. इसके बाद ही चैनल और एजेंसियां सर्वे के आधार पर एग्जिट पोल्स का प्रसारण करती हैं.
अकेले चुनाव लड़ेगी बीएसपी
बीएसपी अगले साल होने वाला उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी. बसपा यूपी में अबतक चार बार सरकार बना चुकी है. इनमें से 3 बार उसने गठबंधन की सरकार बनाई तो एक बार उसने अपने बूते पर सरकार बनाई.
ये भी पढ़ें.