कानपुर: दोस्तों की ब्लैकमेलिंग से परेशान हो कर बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र से आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपने साथ हो रही ब्लैकमेलिंग की बात को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और उसके बाद मौत को गले लगा लिया. घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
सुसाइड नोट में बयां किया दर्द
दरअसल, सत्यम बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र था और पनकी में अपनी नानी के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था. बीती रात मकान की दूसरी मंजिल में उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सत्यम ने फांसी लगाने से पहले सुसाइड नोट लिखा है जिसमें एक युवती समेत चार दोस्तों को जिम्मेदार बताया है. सुसाइड नोट में लिखा है कि युवती समेत शुभम कुशवाहा, नितिन मिश्रा और आकाश तिवारी उसको ब्लैकमेल कर रहे थे और जान से मारने की धमकी के साथ-साथ समाज मे बदनाम करने की धमकी देते थे. यही नहीं इन लोगों ने 2 लाख रुपये भी वसूले थे. जिसके बाद परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.
सक्रिय है ब्लैकमेल करने वाला गिरोह
वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र में इस तरह का गिरोह सक्रिय है जो लड़कों को पहले फांसता है और उसके बाद ब्लैकमेल करता है. पूरे मामले पर एसपी वेस्ट डॉ अनिल कुमार का कहना है कि मामले को लेकर सुसाइड नोट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही जो अरोपी है उनकी गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: