BTEUP June Examination Even Semester Result 2022 Out: डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (Department Of Technical Education, UP) ने जून परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं. ये रिजल्ट इवेन सेमेस्टर/एनुअल एग्जामिनेशन/बैक पेपर/स्पेशल बैक पेपर एग्जाम्स (BTEUP June Exams Even Semester Result 2022) के लिए जारी हुए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बीटीईयूपी परीक्षा दी हो, वे इवेन सेमेस्टर के नतीजे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है – urise.up.gov.in जानते हैं कैसा रहा इस बार का रिजल्ट और कितने कैंडिडेट्स हुए पास.


इन डेट्स पर हुआ था एग्जाम –
बीटीईयूपी परीक्षा का आयोजन 25 जून से 18 जुलाई 2022 के बीच 398 सेंटर्स में किया गया था. इस परीक्षा के लिए कुल 287935 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से कुल 255492 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए. इन कैंडिडेट्स के लिए नतीजे घोषित किए गए हैं.


कौन बना टॉपर और कैसा रहा पास प्रतिशत –
बीटीईयूपी परीक्षा में कैंडिडेट्स का कुल पास प्रतिशत 66.05 परसेंट रहा. यानी कुल 66 प्रतिशत उम्मीदवार ही परीक्षा पास कर पाए. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए इनरोलमेंट नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्रिया गुप्ता ने जून 2022 की एनुअल परीक्षा में 87.24% नंबरों के साथ टॉप किया. मो. कुरेश ने 86.10 फीसदी नंबरों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. इसी तरह, वैष्णवी जायसवाल ने जून 2022 सेमेस्टर परीक्षा में 91% अंकों के साथ टॉप किया.


कैसे चेक करें रिजल्ट –



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी urise.up.gov.in पर.

  • यहां BTEUP Result नाम का लिंक दिया होगा. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर जो नया पेज खुले उस पर अपना इनरोलमेंट नंबर डालें और लॉगिन करें.

  • इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Haryana Government Jobs: हरियाणा में जल्द होगी 12 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती, केवल HTET पास उम्मीदवारों को मिलेगा मौका


MPPSC Exams 2019: एमपी राज्य सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों को बड़ा झटका, फिर से आयोजित होगी 2019 की मेन्स परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI