UP Latest News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में बुधवार को एक बड़ी घटना घटी है. एसएसपी ऑफिस में एक व्यक्ति ने आग लगा कर आत्मदाह करने की कोशिश की. अति गंभीर हालत में पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर हालत गम्भीर होने पर बरेली रेफर किया गया. जानकारी के मुताबिक पुलिस की कार्य प्रणाली से वह दुखी था. दबंगों ने गेंहू की फसल में आग लगा दी थी.
आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी. एसएसपी ने लापरवाही के आरोप में थाना अध्यक्ष सिविल लाइन सहित पांच लोगों को निलंबित कर दिया है.
दरअसल किसान किशनपाल सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का रहने वाला है. कुछ दबंगों ने किशनपाल के खेत में गेहूं की फसल में आग लगा दी जिसकी शिकायत किशनपाल ने थाना सिविल लाइन की पुलिस चौकी मंडी समिति पर की लेकिन आरोप लगाया गया है कि उस समय रहे चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने उनकी एक नहीं सुनी.
कई बार शिकायत करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके चलते आज किशनपाल ने पुलिस ऑफिस में आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की समय रहते मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से हालत गम्भीर होने के कारण बरेली रेफर कर दिया गया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ओपी सिंह ने थाना अध्यक्ष सिविल लाइन राजकुमार तिवारी, चौकी इंचार्ज अशोक कुमार वर्तमान चौकी इंचार्ज राहुल पुंडीर और दो सिपाहियों सहित कुल पांच लोगों को निलंबित कर दिया. अब पूरे केस की जांच एसपी सिटी और एसपी देहात करेंगे.
इसे भी पढ़ें:
Kasganj News: कासगंज के 36 गांवों का होगा कायापलट, जानें मॉडल गांव में होंगी क्या-क्या सुविधाएं?
UP: CM योगी का निर्देश- धर्मस्थलों पर दोबारा नहीं लगने चाहिए लाउडस्पीकर, अगर आवाज आई तो...