Budaun Video Viral: उत्तर प्रदेश के बदायूं से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां कार सवार दंपती और बच्चों पर लगभग 30 लोगों ने हमला कर दिया. बिसौली जाते समय कार को ओवरटेक करने को लेकर दोनों पक्षों में  बहस हो गई थी. कार सवार जब बिसौली से लौट रहे थे तभी दबंगों ने घेरकर हमला कर दिया. वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार बदायूं के चित्रांश नगर कॉलोनी के निवासी है. 19 अगस्त को रक्षाबंधन वाले दिन पीड़ित कार सवार बिसौली जा रहे थे. रास्ते में ओवरटेक के कारण अन्य कार चालक से विवाद हो गया था. कार सवार जब शाम को वापस बदायूं की ओर जा रहे थे तो ग्राम सिलहरी के पास उन्ही कार सवार लोगों ने उन्हें घेर लिया. वहीं दबंगों ने लाठी-डंडों से मारपीट की. दबंगो ने यह भी नहीं देखा कि कार में महिलाएं और बच्चे भी सवार है. उन लोगों ने उनको भी मारा.








मामूली विवाद के बाद दबंगों ने की मारपीट
इस पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि बदायूं का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था जिसमें कुछ लोग एक कार सवार के साथ मारपीट कर रहे है. वहीं उसके कार के साथ तोड़-फोड़ भी की है. वहीं पीड़ित परिवार ने इसके खिलाफ शिकायत भी की है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तहरीर में पीड़ित ने यह भी बयान दिया है कि कार में तोड़-फोड़ के बाद दबंगों ने उनके बच्चों और महिला के साथ मारपीट कर लूटपाट भी की है. सभी आरोपियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: BJP विधायक का मायावती पर विवादित बयान, अखिलेश यादव बोले- 'अगर बीजेपी कार्रवाई नहीं करती है तो...'