Budaun Double Murder Case: बदायूं पर कांग्रेस बोली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देकर मठ चले जाना चाहिए
कांग्रेस ने मांगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा, कहा- पूरे राज्य में जंगलराज
![Budaun Double Murder Case: बदायूं पर कांग्रेस बोली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देकर मठ चले जाना चाहिए Budaun double murder case Congress leader ajay rai demands resignation of cm yogi adityanth Budaun Double Murder Case: बदायूं पर कांग्रेस बोली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देकर मठ चले जाना चाहिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/04/bd631c03eed807f47a7d166f716a63191709510207501899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budaun double murder case: बदायूं दोहरे हत्याकांड पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से जंगलराज है.केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे ने प्रदर्शनकारी किसानों पर कार चढ़ा दी थी, उस मंत्री को फिर से. लखीमपुर से टिकट दे दिया. मैंने पहले कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.'
अजय राय ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है. डबल इंजन की सरकार और उसके लोग झूठ बोल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे से संबंधित एक मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने जिसकी पिस्टल से हत्या हुई, जिसके घर में हुई, उसको फिर से बीजेपी ने मोहनलालगंज से प्रत्याशी बनाया है.
मुजफ्फरनगर में पुलिस द्वारा शिक्षक को गोली मारने के मामले का जिक्र करते हुए अजय राय ने कहा कि जब कानून के रक्षक ही भक्षक हो जाएंगे तो यह होगा ही. मैं पहले ही कह चुका हूं कि कानून व्यवस्था के नाम पर सीएम योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देकर मठ चले जाना चाहिए. मैं आज फिर यही कह रहा हूं.
परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया
इससे पहले पुलिस के अनुसार थाना सिविल लाइंस के मंडी पुलिस चौकी से चंद कदम दूर बच्चों को मौत के घाट उतारने की घटना घटित हुई है. इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और बाइक में तोड़फोड़ की, और दुकानें भी तोड़ी गईं. एसएसपी समेत पुलिस बल मौके पर मौजूद है और भीड़ को संभालने की कोशिश की जा रही है.
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि थाना सिविल लाइंस के बाबा कॉलोनी में आज एक व्यक्ति ने घर में घुसकर तीन सगे भाइयों पर हमला कर दिया, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चा घायल है l
उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल पा रही है. फिलहाल दोनों मृत बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)