Budaun Lok Sabha: बदायूं सीट पर सपा फिर बदलेगी उम्मीदवार? चाचा शिवपाल यादव ने दिया दो टूक जवाब
UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी, बदायूं लोकसभा सीट पर एक बार फिर उम्मीदवार बदल सकती है. सोमवार को Shivpal Singh Yadav ने इस सवाल पर जवाब दिया.
![Budaun Lok Sabha: बदायूं सीट पर सपा फिर बदलेगी उम्मीदवार? चाचा शिवपाल यादव ने दिया दो टूक जवाब Budaun Lok Sabha samajwadi party may change candidate shivpal singh yadav to aditya yadav up lok sabha Budaun Lok Sabha: बदायूं सीट पर सपा फिर बदलेगी उम्मीदवार? चाचा शिवपाल यादव ने दिया दो टूक जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/3d8ac0082818dd09f58a3d07aaf0451b1710417622260487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव उत्तर प्रदेश की बदायूं लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार है. इस बीच उन्होंने कुछ ऐसा कहा है कि जिससे कि माना जा रहा है कि सपा फिर से उम्मीदवार बदल सकती है. यह पूछे जाने पर कि क्या उनके बेटे आदित्य यादव के बदायूं से चुनाव लड़ने की संभावना है, शिवपाल यादव ने कहा, 'अभी तो हम ही लड़ रहे हैं.' उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी जो भी निर्देश देगी, मैं उसका पालन करूंगा.’’ शिवपाल यादव को बदायूं सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है.
इससे पहले शिवपाल ने सोमवार को कहा कि लोग खोखले वादे करने वाली भारतीय जनता पार्टी से तंग आ चुके हैं और इस बार लोकसभा चुनाव में वे सपा को वोट देंगे.
यादव ने होली के अवसर पर सैफई में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी से सभी तंग आ चुके हैं. महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है. भारतीय जनता पार्टी ने जो वादे किए थे, वे झूठे और खोखले थे. इस बार लोग सपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करेंगे.’’
यादव परिवार ने अपने पैतृक गांव सैफई में होली मनाई
उन्होंने कहा, 'अगर हम उत्तर प्रदेश में जीतेंगे, तो भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो जाएगा.' लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा के बारे में यादव ने कहा कि शेष सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.
उन्होंने पार्टी उम्मीदवारों से सपा संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव की नीतियों और सिद्धांतों को आगे बढ़ाने और पार्टी की विचारधारा के साथ लोगों तक पहुंचने का आह्वान किया. यादव ने कहा कि इस बार सपा को लोगों का पूरा समर्थन मिलेगा.
पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने भी संवाददाताओं से बातचीत की और कहा कि जिस तरह भक्त प्रह्लाद ने होलिका का नाश किया था, उसी तरह उन्हें (मतदाताओं को) दिल्ली से उत्तर प्रदेश तक फैली सभी बुराइयों को भी दूर करना चाहिए
पूरे यादव परिवार ने अपने पैतृक गांव सैफई में होली मनाई. इसके लिए एक मंच तैयार किया गया, जिस पर अखिलेश यादव सहित परिवार के विभिन्न सदस्य मौजूद रहे. (एजेंसी इनपुुट के साथ)
ये भी पढ़ें- Mukhtar Ansari: बाहुबली मुख्तार अंसारी की बिगड़ी तबीयत, ICU में चल रहा इलाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)