Badaun Double Murder News: उत्तर प्रदेश स्थित बदायूं में दो बच्चों आयुष और अहान की हत्या के आरोपियों में से एक जावेद को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट ने आरोपी जावेद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. इससे पहले शुक्रवार को आरोपी जावेद को अदालत में पेश किया गया. आरोपी को बरेली से पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया था. वहीं एक आरोपी साजिद का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था.
साजिद और जावेद दोनों पर बदायूं की दो बच्चों की हत्या करने का आरोप था. दोनों ने अपने पड़ोसी के घर में पैसे मांगने के बहाने पहुंचे थे. मृतक की मां से पैसे लेकर दोनों ने दो बच्चों को चाकू से कई वार कर हत्या कर दी. काफी चीख पुकार होने के बाद दोनों वहां से फरार हो गए थे. पुलिस ने एक आरोपी साजिद का एनकाउंटर कर जावेद की तलाश में थी. जिसे गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
25 हजार का इनाम था जावेद पर
बदायूं में दो बच्चों की हत्या करने के बाद साजिद और जावेद फरार चल रहे थे. वहीं साजिद का एनकाउंटर होने के बाद पुलिस जावेद की तलाश में थी. पुलिस ने जावेद के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था. जावेद हत्या के बाद दिल्ली भाग गया था. उसके बाद वह बरेली चल दिया. घटना के बाद जावेद ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था. जावेद पुलिस के सामने सरेंडर करने वाला था. जावेद को पुलिस ने बरेली से ही गिरफ्तार किया था.
जावेद का एनकाउंटर न हो: मृतक की मां
मीडिया से बातचीत में मृतक की मां ने बताया कि हमारी उनसे कोई दुश्मनी नहीं थी. उन्होंने मेरे से 5 हजार मांगे थे. मैने उनको दे दिया. उनको पैसे की जरूरत थी तो और ले लेते.उसने मेरे बच्चों को क्यों मारा बस यहीं पूछना है. किसके कहने पर उसने यह किया है. जावेद का एनकाउंटर न किया जाए. पहले उसे मेरे सामने लाया जाए. हमारे सामने पूछताछ की जाए और हमारे सामने ही उसकी हत्या हो.