Budaun Murder: सरकारी हैंडपैंप से पानी भरने के विवाद में लाठी-डंडों से हमला, अस्पताल में किसान ने तोड़ा दम
UP Crime News: आरोप है कि बौखलाए सूरज ने बेटी का जबरदस्ती हाथ पकड़कर खींचा. मां ने आरोपी को जमकर खरी-खोटी सुना दी. शाम में खेती से घर आ रहे पिता पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया.
Murder in Budaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं से चौंकानेवाला मामला सामने आया है. सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की जान चली गई. सनसनीखेज घटना उसहैत थाना क्षेत्र के सथरा गांव की है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय कमलेश के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कमलेश खेती-किसानी कर परिवार का पालन पोषण करता था. मृतक की पत्नी तारावती ने बताया कि सोमवार को बेटी सरकारी हैंडपंप से पानी भर रही थी. सूरज ने बेटी पर गंगा स्नान मेला चलने का दबाव बनाया.
सरकारी हैंडपैंप से पानी भरने के विवाद में मारपीट
मृतक की पत्नी तारावती ने विरोध किया. आरोप है कि बौखलाए सूरज ने बेटी का जबरदस्ती हाथ पकड़कर खींचा. तारावती ने सूरज को जमकर खरी-खोटी सुना दी. सूरज के साथ पत्नी खूशबू को नागवार गुजरा. शाम को कमलेश खेती से घर लौट रहा था. रास्ते में सूरज और खूशबू ने कमलेश को घेर कर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. कमलेश की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए. उन्होंने बमुश्किल कमलेश को हमलावर दंपति से बचाया. लाठी-डंडों के हमले में कमलेश घायल हो चुका था.
लाठी-ंडंडों से पीट-पीटकर एक किसान की हत्या
परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. देर रात इलाज के दौरान कमलेश ने अस्पताल में आखिरी सांस ली. पति की मौत से परिवार में मातम पसर गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्मटम के लिए भिजवा दिया. एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक की जांच में सरकारी हैंडपैंप से पानी भरने का विवाद सामने आया है. मारपीट के दौरान कमलेश को चोट लगी थी. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस वारदात की तफ्तीश कर रही है. परिजनों की तहरीर का इंतजार है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.