Budaun: किसान सम्मान निधि दिलाने के लिए विधवा से अश्लीलता, लेखपाल निलंबित
Badaun Lekhpal Viral Audio: बदायूं के बिसौली तहसील में तैनात एक लेखपाल का ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम और तहसीलदार ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
Budaun News Today: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बदायूं जिले के बिसौली तहसील में तैनात एक लेखपाल को विधवा के साथ कथित अश्लील बातचीत करते हुए एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद, उसे निलंबित कर दिया गया है. अधिकारियों ने बुधवार (27 नवंबर) को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि निलंबन का आदेश उपजिलाधिकारी (एसडीएम) रश्मि कृष्णा ने दिया और तहसीलदार विजय शुक्ला ने इसे क्रियान्वित किया. उन्होंने मामले की विभागीय जांच भी शुरू की है.
बिसौली के तहसीलदार विजय शुक्ला ने बताया है कि विरासत दर्ज करने और आय प्रमाणपत्र व सम्मान निधि का सत्यापन की गुहार लगा रही विधवा महिला से लेखपाल ने फोन पर अश्लील बातचीत की.
वायरल ऑडियो पर लिया संज्ञान
पूरे मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तहसीलदार विजय शुक्ला ने मामले पर संज्ञान लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी लेखपाल राम अवतार को तत्काल निलंबित कर दिया गया और विभागीय जांच शुरू कर दी गई. हालांकि, महिला के जरिये अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
तहसीलदार विजय शुक्ला ने बताया कि बिसौली तहसील क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विधवा महिला पिछले लगभग छह महीने से कृषि भूमि में विरासत दर्ज कराने के लिए लेखपाल के पास चक्कर काट रही थी. अगस्त माह में महिला ने आय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदन किया तो लेखपाल टालमटोल करता रहा.
लेखपाल बना रहा था दबाव
उन्होंने बताया कि इसके बाद विधवा महिला ने लेखपाल को फोन किया, जिसमें लेखपाल विरासत दर्ज करने और आय प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर उससे शारीरिक संबंध बनाने संबंधी अश्लील बातचीत करते हुए सुनाई दे रहा है.
बताया जा रहा है कि विधवा महिला पिछले माह तहसील दिवस में एसडीएम राशि कृष्णा को भी इस मामले से अवगत कराया, तब लेखपाल ने विरासत दर्ज कर दी थी. लेकिन किसान सम्मान निधि दिलाने के लिए आय प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर आरोपी लेखपाल विधवा महिला को अकेले मिलने के लिए दबाव बना रहा था.
ये भी पढ़ें: ताजमहल शिव मंदिर या मकबरा? मुस्लिम पक्षकार बनने की अर्जी पर ASI ने की आपत्ति