Budaun Teacher quit Job: यूपी के बदायूं से दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई है, जहां एक फिजिक्स के टीचर को पशु पक्षियों के साथ इतना लगाव हो गया कि उसने अपनी नौकरी छोड़कर अपना पूरा जीवन इन बेजुबानों की सेवा में लगा दिया है. उनके घर में कई तरह के पशु पक्षी एक साथ रहते हैं. आलम ये है कि उन्होंने अपने घर को ही एक छोटे से चिड़ियाघर में बदल दिया है. उनके घर में कुत्ते, बिल्ली, खरगोश, बंदर, कबूतर, तीतर समेत कई तरह के जानवर रहते हैं.


दरअसल बदायूं के शहूबाजपुर निवासी वीकेंद्र शर्मा फिजिक्स के टीचर हैं, साल 2011 में उनकी आंखों के सामने मोहल्ले के लोगों ने एक पागल कुत्ते को पीट-पीटकर मारा डाला था, इस घटना के बाद वो रातभर सो नहीं पाए और इसका उनके दिलो- दिमाग पर इतना गहरा असर पड़ा कि अगले ही दिन से उन्होंने इन बेसहारा, बेजुबान जानवरों का सहारा बनने का मन बना लिया. इसके बाद उन्होंने पशु-पक्षियों के लिए काम करना शुरू कर दिया, धीरे-धीरे इस काम में उनका इतना मन लगा कि उन्होंने नौकरी छोड़ दी और इनकी सेवा करनी शुरू कर दी.


घर को बनाया चिड़ियाघर


वीकेंद्र शर्मा के घर में कुत्ते, बिल्ली, खरगोश, तीतर, बंदर को रखने की व्यवस्था है. इसके अलावा यहां बत्तख, कबूतर भी देखने को मिल जाएंगे. ये सभी जानवर आजाद होकर रहते हैं वो उन्हें कभी पिंजरे में कैद नहीं करते हैं, हालांकि चोटिल बंदरों या अन्य जानवरों के लिए उन्होंने पिंजरे की व्यवस्था की है. अगर कोई दूसरी पशु पक्षी प्रेमी उनसे पालने के लिए मांगता है तो वो इन पशु-पक्षियों के गिफ्ट के तौर पर दे देते हैं.  


मेनका गांधी की संस्था से जुड़े हैं वीकेंद्र


वीकेंद्र शर्मा मेनका गांधी की पीएफए संस्था से भी जुड़े हुए हैं. वो पीएफए के जिला अध्यक्ष हैं, जिसके बाद उन्होंने अपनी एक टीम भी बनाई है जो आसपास के इलाकों में जानवरों के लिए काम करती है. उन्होंने अब तक पशु क्रूरता के कई दर्जन मुकदमे दर्ज कराए हैं. जो पशु हादसों या किसी के मारने पीटने की वजह से घायल हो जाते हैं, उनको रखने के लिए भी उन्होंने शेल्टर हाउस की व्यवस्था की है.


वीकेंद्र शर्मा पिछले दिनों उस वक्त भी सुर्खियों में आए थे जब एक शख्स ने चूहे की पूंछ में पत्थर बांध उसे नाले में डुबो दिया था. उन्होंने जब तक चूहे को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गई थी, इसके बाद इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई और आरोपी को जेल भेज दिया गया था. 


UP Politics: INDIA की बैठक से पहले केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर बड़ा हमला, कहा- जल्द ही लंगड़ीमार खेल...