Budaun Road Accident: बदायूं में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में छह लोगों की मौत, 14 घायल
Road Accident: यूपी के बदायूं में राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास DCM ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर हो गई. इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोगों घायल हुए हैं.
UP News: बदायूं (Budaun) के राजकीय मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) के पास डीसीएम ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी. जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है. दरअसल, मंगलवार को बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास डीसीएम ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और डीसीएम ट्रक भी पलट गया ट्रैक्टर ट्राली के नीचे श्रद्धालु दब गए जिससे छह की मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गए.
गंगा स्नान करने जा रहे थे घर
ट्रैक्टर ट्राली में श्रद्धालु गंगा स्नान करके अपने घर जा रहे थे. तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है. वहीं कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. एसएसपी ओपी सिंह ने बताया कि कछला घाट की तरफ से बदायूं की तरफ एक ट्रॉली आ रही थी. इसमें कुछ महिलाएं बच्चे थे. ज्यादातर लोग औरामई गांव के हैं.
दो की हालत गंभीर
एसएसपी ने बताया कि इस घटना में ट्रैक्टर ट्राली की एक ट्रक से टक्कर हुई है. जिसमें छह लोगों की मृत्यु हो गयी है और 14 लोग घायल हो गए. जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज जारी है. यहां पर हमारे एडीएम साहब और फोर्स के लोग सभी मौजूद हैं. जिस ट्रक से एक्सीडेंट हुआ है उसको पकड़ लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पूछताछ करके जो भी कारण सामने आएंगे उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.