UP Election 2022: बीजेपी नेता और सांसद संघमित्रा मौर्य मंगलवार को अपने क्षेत्र बदायूं में पहुंची. उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद ये पहली बार था जब संघमित्रा बदायूं पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की और पिता के बीजेपी पर लगाए गए तमाम आरोपों का भी जवाब दिया. संघमित्रा ने एक बार फिर खुद बीजेपी का कार्यकर्ता बताया और पीएम मोदी पर अपना पूरा भरोसा जताया.
स्वामी प्रसाद के आरोपों पर बेटी का जवाब
बदायूं जनपद में दूसरे चरण में मतदान होना है. जिसके लिए इन दिनों नामांकन चल रहे हैं. संघमित्रा यहां इसी में शामिल होने के लिए पहुंची हैं. वो बदायूं के तीन दिन के दौरे पर हैं. बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान भी वो उनके साथ ही दिखाई दीं. उन्होंने दावा कि बदायूं की सभी छह सीटों पर बीजेपी की जीत होगी. इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि स्वामी प्रसाद मौर्य कहते हैं कि बीजेपी में पिछड़ों और दलितों का सम्मान नहीं है तो उन्होंने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि "ये सारी बातें पीएम मोदी तक पहुंच गई हैं. वो इसका समाधान करेंगे. क्योंकि उन तक जो बात पहुंचती है वो उसपर सकारात्मक निर्णय लेते हैं."
बीजेपी की जीत का किया दावा
संघमित्रा मौर्य ने कहा कि वो बीजेपी की कार्यकर्ता हैं और अपनी पार्टी को ही जिताने के लिए काम करेंगी. वहीं जब उनसे फेसबुक पोस्ट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "बहन और बेटियों की जाति और धर्म कब से होने लगा, मैंने उन फेसबुकियों पर पोस्ट किया था जो बिन मांगे सलाह देते रहते है. जो घर बैठकर किसी पर भी टीका टिप्पणी कर देते हैं."