Budaun Accident: बदायूं में एक परिवार पर कहर बनकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, करंट फैलने से बेटा-बेटी समेत तीन की मौत
UP News: दर्दनाक हादसा बिसौली कोतवाली नगर के मोहल्ला नयी बस्ती ईदगाह रोड पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हुआ. घर के बाहर सड़क किनारे सो रहे एक परिवार पर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया.
![Budaun Accident: बदायूं में एक परिवार पर कहर बनकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, करंट फैलने से बेटा-बेटी समेत तीन की मौत Budaun three person died of a family due to falling of high tension wire on house Budaun Accident: बदायूं में एक परिवार पर कहर बनकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, करंट फैलने से बेटा-बेटी समेत तीन की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/21/8dbd807a3827999bb1569335086fc53c1689928046301211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budaun Accident: बदायूं में हाईटेंशन लाइन का तार एक परिवार पर कहर बनकर टूटा. हादसे में बेटा-बेटी समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए. मृतकों की पहचान साजिद की पत्नी 47 वर्षीय इशरत बी, 30 वर्षीय बेटी निक्की और 25 वर्षीय बेटा अरुण खान उर्फ अल्ल्लू के रूप में हुई है. करंट की चपेट में आकर साजिद खान, असलम खान और आनिब खान गंभीर रूप से झुलस गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है.
काल बनकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार
दर्दनाक हादसा बिसौली कोतवाली नगर के मोहल्ला नयी बस्ती ईदगाह रोड पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हुआ. घर के बाहर सड़क किनारे सो रहे एक परिवार पर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया. हादसे में महिला और बेटा-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि बिसौली नगर की घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
करंट की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत
झुलसे हुए लोगों का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि दर्दनाक हादसे के बाद बिजली विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि बिजली कर्मियों को मकानों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की तारों की सुरक्षा व्यवस्था करनी होगी और जर्जर-झूलते हुए तारों को भी फौरन दुरस्त करना होगा. जिलाधिकारी ने बताया कि हाईटेंशन तारों के नीचे लोगों ने अनधिकृत रूप से मकान बना लिए हैं और विद्युत विभाग से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया. इसका भी सर्वेक्षण कराकर लोगों को जागरूक करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)