Buddha Purnima 2022: इन रूटों से हरिद्वार आने वाली गाड़ियां होंगी डायवर्ट, जानें क्या है ट्रैफिक प्लान
बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) स्नान पर्व यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने प्लान तैयार किया है. इस दिन हरिद्वार (Haridwar) जाने वाले यात्रियों को इसका खासा ध्यान रखना होगा.
Uttarakhand News: देशभर में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) स्नान पर्व मनाया जा रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा में स्नान करने के लिए जुट रहे हैं. वहीं इसके कारण यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने प्लान तैयार किया है. बुद्ध पूर्णिमा पर हरिद्वार (Haridwar) जाने वाले यात्रियों को इसका खासा ध्यान रखना होगा.
ये रूट होंगे डायवर्ट
बुद्ध पूर्णिमा के दिन दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से होते हुए हरिद्वार आने वाले यात्रियों के हल्के वाहनों को मंगलौर से डायवर्ट किया जाएगा. मंगलौर से डायवर्ट होने के बाद वे रूड़की बाईपास होते हुए हरिद्वार जा सकेंगे. इसके अलावा यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा. उन्हें भगवानपुर से इमलीखेड़ा से बहादराबाद होते हुए हरिद्वार पहुंचना होगा. इस दिन जाम की स्थिति और ट्रैफिक के दबाव से निपटने के लिए तैयारियां की है. इसके लिए दिल्ली और मेरठ के ओर से आने वाले छोटे वाहनों को लक्सर से होकर हरिद्वार आना होगा.
दिल्ली से आने वाले वाहनों को किया जाएगा डायवर्ट
वहीं दक्षद्वीप मैदान और बैरागी कैंप पार्किंग से निकलने वाले वाहनों को श्रीयन्त्र मन्दिर के पुल से होते हुए जाना होगा. ये वाहन बूढ़ीमाता तिराहे से सिंहद्वार की ओर से बहादरबाद मार्ग को भेजे जाएंगे. देहरादून से दिल्ली की ओर जाने वाले हल्के वाहनों को नेपाली फार्म से डायवर्ट कर दिया जाएगा. ये वाहन आईडीपीएल से बैराज से होते हुए चीला मार्ग से चंडी चौक पहुंचेगे. जिसके बाद रुड़की बाईपास से होकर दिल्ली की ओर वाहन आ सकेंगे. इसके अलावा देहरादून, ऋषिकेश से नैनीताल और मुरादाबाद की ओर जाने वाली बसें चीला ऋषिकेश मार्ग से होकर जाएंगी.
ये भी पढ़ें-