नई दिल्ली, एबीपी गंगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2019-20 का बजट पेश कर दिया है। बजट पेश करते हुए उन्होंने एक बार फिर से भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने का जिक्र किया। निर्मला सीतारमण ने बताया कि किस तरह उनकी सरकार के पहले कार्यकाल में देश ने आर्थिक तरक्की की है, इसके साथ ही उन्होंने देश के बेहतर आर्थिक भविष्य के लिए तैयार की गई योजनाओं के बारे में भी बताया।
पूरे करेंगे लक्ष्य
निर्मला सीतारमण ने कहा, "एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने में हमें 55 साल लग गए थे। 2014 में जब हम सत्ता में आए थे तब हमारी अर्थव्यवस्था 1.85 ट्रिलियन डॉलर की थी। 2019 में हमारी अर्थव्यवस्था का आकार 2.70 ट्रिलियन डॉलर हो गया और इस साल के आखिर तक हम 3 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बन जाएंगे और साल 2024 तक हमारी अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को पा लेगी।"
तेजी से काम कर रही है सरकार
वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं उन पर सरकार तेजी से काम कर रही है। मुद्रा योजना से लोगों की जिंदगी बदली है और सभी बड़े उद्योगों में बड़े निवेश की जरूरत को समझा है। मोदी सरकार ने भारत को रोजगार देने वाला देश बनाने की दिशा में काम किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार सबको घर देने की योजना पर तेजी से आगे बढ़ रही है। 2022 तक सबको आवास मिले इस दिशा में काम किया जा रहा है। एमएसएमई के लिए सरकार मुद्रा लोन के अलावा 59 मिनट में एक लोन देने की व्यवस्था कर रही है।