नई दिल्ली, एबीपी गंगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार-2 का पहला आम बजट पेश करते हुए कई घोषणाएं कीं। सीतारमण की महत्वपूर्ण घोषणाओं में गरीब लोगों को घर देने की योजना है। निर्मला सीतारण ने कहा कि साल 2022 तक गरीबों के लिए 1.95 घर बनेंगे और हम अपने वादे के प्रति प्रतिबद्ध हैं।
1.95 करोड़ घर बनाने की योजना
निर्मला सीतारमण ने कहा कि, ''पीएम आवास योजना के तहत 1.5 करोड़ घर बनाए गए हैं और अगले दो साल में 1.95 करोड़ घर बनाने की योजना है। वित्त मंत्री ने कहा कि पहले 314 दिनों में घर बनते थे और अब केवल 114 दिनों में घर बन रहे हैं।''
इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर जोर
सीतारमण ने यह भी कहा कि कहा कि '' हमारा जोर अब इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर है। भारतमाला परियोजना के जरिए हम देश के हर गांव तक पक्की सड़क पहुंचा रहे हैं और नेशनल हाइवे का निर्माण कर रहे हैं।'' वित्त मंत्री ने कहा कि, ''हमारा लक्ष्य है कि 2022 तक हर गांव में बिजली पहुंचेगी। उज्ज्वला योजना और सौभाग्य योजना के जरिए देश में काफी बदलाव आया है, लगभग सभी गांवों तक गैस कनेक्शन भी पहुंचेगा''