वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए हेल्थ सेक्टर के लिए बड़े एलान किए हैं। ये बड़े एलान क्या हैं आप भी जानें।
69 हजार करोड़ हेल्थ सेक्टर के लिए प्रस्तावित है। इसमें पीएम जनआरोग्य योजना का 6 हजार 400 करोड़ रुपया भी शामिल है।
पीएम जनआरोग्य योजना के तहत 20 हजार से ज्यादा अस्पताल पैनल में हैं, इसे और आगे बढ़ाया जाएगा।
मिशन इंद्रधनुष का दायरा बढ़ाकर इनमें 12 बीमारियां लाई गई हैं। इसमें पांच नए वैक्सीन जोड़ दिए गए हैं।
पीएम जनआरोग्य योजना से 20 हजार से ज्यादा अस्पताल जुड़े हैं। ये आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का इलाज करते हैं। टियर 2 और टियर 3 शहरों में पीपीपी मोड से अस्पतालों को बनाया जाएंगा।
पहले चरण में 112 आकांक्षी जिलों से इसकी शुरुआत होगी। इनमें भी जिन जिलों में एक भी अस्पताल पैनल में नहीं हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। इससे बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा।
मेडिकल उपकरणों पर जो टैक्स लगता है उससे मिलने वाले पैसे का उपयोग इन्हीं अस्पतालों को बनाने में किया जाएगा।
जन औषधि केंद्र को 2024 तक हर जिले में लाया जाएगा। इनमें 2 हजार दवाइयां और 3 हजार सर्जिकल्स उपलब्ध होंगे।
फिट इंडिया मूवमेंट भी चल रहा है। स्वच्छ भारत मिशन भी चल रहा है।
टीबी हारेगा, देश जीतेगा - ये अभियान लांच किया गया है। 2025 तक टीबी की बीमारी को भारत से खत्म किया जाएगा।