प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री को दी बधाई, कहा- दशक के पहले बजट में विजन भी, एक्शन भी
पीएम मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को वर्ष 2020-21 का बजट पेश करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी हो..बजट में ये प्रयास किये गये हैं
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को वर्ष 2020-21 के लिये बजट पेश करने पर बधाई दी है। पीएम ने कहा कि इस दशक के पहले बजट के लिए, जिसमें विजन भी है, एक्शन भी है, मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी और उनकी टीम को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान की आय दोगुनी हो, इसके प्रयासों के साथ ही 16 एक्शन प्वाइंट्स बनाए गए हैं जो ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार को बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बजट में जिन प्रस्तावित सुधारों की घोषणा की गई है, वो हमारी अर्थव्यवस्था को गति देने, देश के प्रत्येक नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और इस दशक में अर्थव्यवस्था की नींव को मजबूत करने का काम करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार, इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्सटाइल और टेक्नोलॉजी रोजगार के अहम क्षेत्र हैं। बजट में रोजगार सृजन के लिए इन चार क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश में 100 हवाई अड्डों के विकास का लक्ष्य देश के टूरिज्म सेक्टर के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। टूरिज्म सेक्टर में कम निवेश के साथ रोजगार एवं आय सृजन की संभावना अधिक होती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में हमने कई प्रयास किए हैं। नए स्मार्ट सिटीज, इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग, डेटा सेंटर पार्क्स, बायो टेक्नोलॉजी और क्वांटम टेक्नोलॉजी, जैसे क्षेत्रों के लिए अनेक पॉलिसी इनिशिएटिव लिए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्टार्ट अप्स और रीयल एस्टेट के लिए भी टैक्स बेनिफिट्स दिए गए हैं। ये सभी फैसले अर्थव्यवस्था को तेज गति से बढ़ाने और इसके जरिए युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएंगे। अब हम इनकम टैक्स की व्यवस्था में, विवाद से विश्वास के सफर पर चल पड़े हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट में कर ढांचे में बुनियादी बदलाव किए गए हैं। उन्होंने इन बदलावों को क्रांतिकारी करार दिया।