Budget 2023: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बजट पर दी प्रतिक्रिया, इस बात को लेकर पीएम मोदी का जताया आभार
Budget 2023 Reaction: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हम सभी मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग कॉलेज बनाने की योजना लेकर आए थे. केंद्र सरकार ने उसे अपने बजट में समाहित किया है.
Budget 2023 Reaction: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) ने बुधवार को मोदी सरकार (Narendra Modi) को दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्णकालिक बजट पेश किया. जिस पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. ब्रजेश पाठक में बजट में यूपी सरकार की योजनाओं की झलक पर प्रदेश सरकार की पहले से बहुत अच्छी योजनाएं थी. हम आभार जताते हैं कि पीएम मोदी ने उन्हें अपने बजट में समाहित किया.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हम सभी मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग कॉलेज बनाने की योजना लेकर आए थे. केंद्र सरकार ने उसे अपने बजट में समाहित किया है इसके लिए हम पीएम का आभार जताते हैं. हमें भी केंद्रीय सहायता से मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज बनाने का अवसर मिलेगा. यूपी के विकास का मतलब है देश का विकास है. प्रदेश में सड़कें, इंफ्रास्ट्रक्चर, एक्सप्रेस वे के साथ हवाई अड्डे के विकास, रेलवे इन्फ्राट्रक्चर की बढ़ोतरी के लिए केंद्र सरकार का आशीर्वाद मिला है. अब केंद्र के साथ मिलकर तेजी से प्रदेश को आर्थिक मोर्चे पर आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं.
एमएलसी की पांचों सीटे जीतने का दावा
यूपी एमएलसी चुनाव के नतीजों पर डिप्टी सीएम ने कहा हम सभी 5 सीटों पर प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेंगे. चाहे शिक्षक की हो या स्नातक की सीट हो. ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में माफियाओं पर एसटीएफ की कार्रवाई हो रही है. यूपी में कोई सक्रिय संगठित माफिया गिरोह नहीं बचा है. आपसी वैमनस्यता में जो घटनाएं घटी उस पर भी हमने कड़ी कार्रवाई की है.
ब्रजेश पाठक से पहले योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने भी बजट में यूपी सरकार की योजनाओं को समाहित करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से तमाम योजनाओं को हमने संचालित किया जिसकी सराहना देश दुनिया में हुई. पीएम मोदी के नेतृत्व में अगर यूपी में कुछ होता है तो उसे सकारात्मक रूप से लेते हुए देश में लागू करने का काम हो रहा है. इस बजट से उत्तर प्रदेश को बहुत बल मिलेगा, इससे हमारा मनोबल बढ़ा है जिस तरह हमारी योजनाओं की सराहना हो रही.
ये भी पढ़ें- Viral: सर्द रातों में गलियों में अकेली घूमती निर्वस्त्र महिला का वीडियो वायरल, लोगों के दरवाजों पर दे रही दस्तक