बजट पर सीएम नीतीश कुमार गदगद, सपा बोली- ऐसे खुशी जाहिर कर रहे हैं जैसे कल ही...
Budget 2024 में बिहार के लिए बड़ी योजनाओं के ऐलान पर सीएम नीतीश कुमार ने खुशी जाहिर की है. उनकी प्रतिक्रिया पर सपा ने टिप्पणी की है.
![बजट पर सीएम नीतीश कुमार गदगद, सपा बोली- ऐसे खुशी जाहिर कर रहे हैं जैसे कल ही... budget 2024 CM Nitish Kumar elated over the budget samajwadi party said he is expressing happiness बजट पर सीएम नीतीश कुमार गदगद, सपा बोली- ऐसे खुशी जाहिर कर रहे हैं जैसे कल ही...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/08d8ceff72f093ea7bd4e57ff7b121ce1721188913061899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budget 2024: केंद्रीय बजट 2024 में बिहार के लिए बड़ी योजनाओं के ऐलान के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका स्वागत किया और कहा कि जरूरतों का ख्याल रखा गया. नीतीश कुमार ने बजट के सदंर्भ में बयान भी जारी किया है. नीतीश कुमार और जदयू द्वारा बजट के स्वागत करने पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर आईपी सिंह ने लिखा- नीतीश बाबू जी तो ऐसे खुशी जाहिर कर रहे हैं जैसे कल ही सब बजट इन्हें मिल जायेगा.
उधर, बजट पर नीतीश कुमार ने बयान जारी कर कहा- आज केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है. इस बजट में बिहार की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया है. इसके तहत बिहार के मानव संसाधन विकास एवं बुनियादी विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है. इस बजट में बिहार की सड़क सम्पर्क परियोजनाओं, विद्युत परियोजनाओं, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेजों और खेलकूद की संरचनाओं के लिये विशेष राशि का प्रावधान किया गया है.
बजट में अयोध्या की अनदेखी, बीजेपी चुकाएगी इसकी कीमत, फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने चेताया
सीएम ने पीएम और वित्त मंत्री को कहा थैंक्स
सीएम ने कहा कि साथ ही बजट में बिहार के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिये विशेष सहायता की घोषणा की गयी है. बिहार को बाढ़ से बचाव के लिये भी बजट में बड़ा ऐलान किया गया है. कोशी-मेची नदी जोड़ परियोजना, नदी प्रदूषण न्यूनीकरण और सिंचाई परियोजनाओं के लिये विशेष आर्थिक मदद देने की घोषणा की गयी है, जो स्वागत योग्य है. बिहार के लिये बजट में विशेष प्रावधान के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को विशेष धन्यवाद
मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में बिहार के लिये की गयी इन घोषणाओं से बिहार के विकास में सहयोग मिलेगा. आशा है कि आगे भी अन्य आवश्यकताओं के लिये केन्द्र सरकार इसी तरह बिहार के विकास में सहयोग करेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)