Budget 2024: मोदी सरकार का 11वां बजट मंगलवार को पेश हुआ. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश किया. बजट में उन्होंने कई मुद्दों पर अहम ऐलान किए. इस बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह बजट उसके चुनावी घोषणा पत्र की नकल है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस के न्याय के एजेंडे को ठीक तरह से कॉपी भी नहीं कर पाया मोदी सरकार का "नकलची बजट" ! मोदी सरकार का बजट अपने गठबंधन के साथियों को ठगने के लिए आधी-अधूरी "रेवड़ियां" बाँट रहा है, ताकि NDA बची रहे. ये "देश की तरक्की" का बजट नहीं, "मोदी सरकार बचाओ" बजट है !
कांग्रेस नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने भी यह आरोप लगाया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर राहुल ने आरोप लगाया कि यह बजट पुराने ऐलानों और घोषणा पत्र की कॉपी है.
कांग्रेस के आरोपों पर क्या बोले जयंत?
कांग्रेस के इस आरोप पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. जयंत चौधरी ने कहा कि बजट भाषण के केंद्र में युवा और कौशल विकास था. कांग्रेस द्वारा घोषणापत्र की नकल बताए जाने पर कहा कि कांग्रेस विपक्ष में है, उनके लिए काफी आसान है कुछ भी बोलना. इंटर्नशिप पर बड़ा एलान किया गया है.
रालोद नेता ने कहा कि स्पीच में यूथ और फ्यूचर पर फोकस किया गया. वित्त मंत्री ने कौशल विकास पर बल दिया. नई स्कीम बनाई है. हायर एजुकेशन के लिए लोन में छूट दी है. वाऊचर निकाले है. कई नए स्कीम की घोषणा की है. श्रम पोर्टल के जरिए पंजीकृत श्रमिकों को स्किल डेवलपमेंट की बात की. 60 करोड़ से ज्यादा आबादी के लोगों की बात हुई है. पहली बार किसी वित्त मंत्री ने इससे पहले इतनी बार विकास कौशल की बात की हो.
जयंत चौधरी ने कहा कि इससे बेरोजगारी भी कम होगी. 1 करोड़ इंटर्नशिप के ऐलान को कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र को नकल बताए जाने पर उन्होंने कहा कि हम खोखली घोषणा नहीं करते हैं. जो वादा करते हैं वो पूरा भी करते हैं.