Akhilesh Yadav On Budget 2024: आज मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट पेश किया जा रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन के पटल पर मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही है. बजट से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमें इस बजट से कोई उम्मीद नही हैं क्योंकि सरकार के दस साल भी ऐसे ही गुजर गए हैं.
सपा अध्यक्ष ने संसद जाने से पहले पत्रकारों से बजट को लेकर बात करते हुए कहा कि "अभी कुछ मत पूछिए, क्योंकि पिछले दस सालों में आप जानते हैं कि आपको महंगाई का कितना सामना करना पड़ा है. आपने भी महंगाई को महसूस किया होगा. अखबारों से ही पता चलता है कि बेरोजगारी का क्या हाल है. तो क्या (बजट से) उम्मीद करोगे आप? ये ग्यारहवां बजट है.. हो सकता है कुछ नया करें. लेकिन, मुझे उम्मीद नहीं है.
बजट पर बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष ने कहा उन्हें इस बजट से उम्मीदें बहुत कम हैं क्योंकि जिनके दस साल ऐसे ही गुजर गए हों.. महंगाई बढ़ाते हुए, बेरोजगारी बढ़ाते और निवेश को कम करते हुए... कहने के लिए तो ये कहते हैं कि हम पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था है. लेकिन, इतने बड़े पैमाने पर देश में बेरोजगार हो तो पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था का क्या फायदा है?
वहीं दूसरी तरफ एनडीए के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री जयंत चौधरी ने भी बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये बजट देश की महत्वकांक्षाओं को बढ़ाने वाला बजट होगा. जयंत ने कहा- "बजट को लेकर उत्साह है. देश को आगे ले जाने वाला एक महत्वाकांक्षी बजट पेश किया जाएगा.” आपको बता दें कि बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज छठी बार बजट पेश कर रही है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.